आचार्य श्री राम शर्मा ने करोड़ों लोगों का जीवन बदला-धामी

हरिद्वार के देव संस्कृति विवि ज्ञानदीक्षा समारोह में सीएम धामी ने छात्रों को शुभकामनाएं दी। कोट भ्रामरी गरूड़ के नन्दाष्टमी मेले को राजकीय मेला घोषित किया जाएगा

अविकल उत्तराखंड

हरिद्वार/बागेश्वर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में देव संस्कृति विश्वविद्यालय के 40वें ज्ञानदीक्षा समारोह में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी छात्र अपने परिश्रम से इस ज्ञान की गंगोत्री को सफल बनाते हुए आगे बढ़ाएंगे। Dev Sanskriti university

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि इस परमधाम में इस मौके पर आने का अवसर मिला। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है। प्रतिवर्ष 21 जून को आयोजित होने वाला योग दिवस इसका एक उदाहरण है।

मुख्यमंत्री ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सबको यहाँ बुलाया गया है, आप सब विशिष्ट कार्य के लिए बने हैं। मुख्यमंत्री ने छात्रों से आह्वान करते हुए कहा कि हम सब को यह संकल्प लेना चाहिए कि इस ज्ञान की गंगा के प्रभाव को कम नहीं होने देंगे और नए भारत को बनाने में सभी योगदान देंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा हम सब के पास आने वाले 25 वर्षों में अमृत काल को स्वर्णिम अक्षरों में लिखने का मौका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने न्यू इंडिया का जो सपना देखा है हम सबको उस सपने को साकार करने में अपना योगदान देना है।

मुख्यमंत्री ने गायत्री परिवार के संस्थापक आचार्य श्रीराम शर्मा जी को याद करते हुए कहा कि इस संसार में बहुत कम गिने-चुने लोग हैं जिन्होंने अपने विचारों से करोड़ों लोगों का जीवन बदला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आचार्य श्रीराम शर्मा जी द्वारा समाज में जनजागृति लाने का पुनीत कार्य भी किया गया। Aachary shree ram sharma

कार्यक्रम में देव संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. प्रणव पण्ड्या ने आनलाइन जुडकर समारोह की अध्यक्षता की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि ज्ञानदीक्षा संस्कार विद्यार्थियों को नवजीवन प्रदान करने वाला है। जीवन में आध्यात्मिकता को उतारने का यह श्रेष्ठ अवसर है। उन्होंने कहा कि यहाँ पाठ्यक्रम के अलावा जीवन जीने की कला सिखाई जाती है, जो विद्यार्थियों को ऊँचा उठाने में सहायक है।

कार्यक्रम में कुलपति शरद पारधी, प्रतिकुलपति डॉ चिन्मय पण्ड्या, देश-विदेश से आये विद्यार्थी एवं उनके अभिभावकगण मौजूद रहे।

कोट भ्रामरी के नन्दाष्टमी मेले का उद्घाटन, राजकीय मेला घोषित होगा

बागेश्वर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मां कोट भ्रामरी मंदिर डंगोली, गरुड़ में आयोजित नंदाष्टमी मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने मां कोट भ्रामरी मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली एवं तरक्की की कामना की। उन्होंने डॉ. बी आर अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बागेश्वर विधानसभा क्षेत्र हेतु कोट भ्रामरी मेले हेतु फंड की व्यवस्था, बागेश्वर जनपद में मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति प्रस्ताव भारत सरकार को भेजे जाने, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, गरूड़ में कम्प्यूटर साइंस और सिविल इंजीनियरिंग ट्रेड की स्वीकृति प्रस्ताव संबंधित विभाग को भेजे जाने, पी०जी०कॉलेज, गरूड में शिक्षा सत्र 2022-23 से विभिन्न विषयों की कक्षाओं का संचालन करने की स्वीकृति किए जाने हेतु संबंधित विभाग को प्रस्ताव भेजे जाने, बागेश्वर – चौखुटिया मोटर मार्ग की स्वीकृति, कोट भ्रामरी मेले को राजकीय मेला प्राथमिकता से घोषित किये जाने की बात कही।

सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बागनाथ जी, बैजनाथ जी, कोट भ्रामरी देवी, चंडिका देवी सहित श्रीहरु मंदिर एवं गौरी उडियार के देवी देवताओं को शीश झुकाकर नमन किया । मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार के संकल्प अनुसार राज्य में समान नागरिक संहिता के लिये समिति का गठन कर दिया है। समिति की तीन बैठकें भी हो चुकी हैं जल्द ही ड्राफ्ट के आधार पर निर्णय लिया जाएगा।

उन्होंने कहा भ्रष्टाचार मुक्त करने हेतु 1064 ऐप लॉच किया गया है, जिसके अंतर्गत सरकार द्वारा 2 करोड़ का रिवॉलविंग फण्ड का भी प्रविधान भी कर दिया गया है, साथ ही ट्रैप मनी का भुगतान 15 दिन में किये जाने की भी व्यवस्था कर दी गई है। उन्होने कहा सरकार द्वारा सरलीकरण, समाधान, निस्तारण और संतुष्टि पर फोकस किया गया है, ताकि आम जनता के इस मंत्र के साथ सरकारी सुविधाएं पहुंचे। सचिवालय में सोमवार को नो मिटिंग डे रखा गया है, जिला स्तरीय अधिकारियों को सोमवार से शुक्रवार तक प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक कार्यालयों पर रहने के निर्देश दिये गये है ।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड देव भूमि है यहां देवताओं का वास है चारों धाम गंगा यमुना ऐसी तमाम नदियां प्राकृतिक सौंदर्य इस धारा में मौजूद है देश की प्रगति में उत्तराखंड अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा प्रधानमन्त्री के नेतृत्व में देश और देशवासियों में आशा, विश्वास और नई ऊर्जा का संचार हुआ है। उनके नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है। वैश्विक स्तर पर भारत का मान, सम्मान एवं स्वाभिमान बढ़ा है। देश में नई कार्य संस्कृति की शुरूआत हुई है।

समरस, समर्थ एवं शक्तिशाली भारत की पहचान देश व दुनिया में हुई है। उनके बारे में जितना कहा जाए कम है। उनके नेतृत्व में देश की सांस्कृतिक विरासत को भी संवारने का कार्य हो रहा है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर, काशी में भव्य कारिडोर का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भव्य केदारपुरी का निर्माण कार्य चल रहा है एवं बद्रीनाथ में मास्टर प्लान की तैयारी की जा रही है। कश्मीर में धारा 370 हटा कर दो विधान दो निशान की परम्परा को समाप्त करने का कार्य उन्होंने किया है। उन्होंने कहा केंद्र एवं राज्य सरकार मिलकर उत्तराखंड में एयर कनेक्टिविटी सड़क कनेक्टिविटी को लगातार बढ़ाने का कार्य कर रही है।

समाज कल्याण मंत्री चंदन राम दास ने कहा कि कोट भ्रामरी मेला एक ऐतिहासिक मेला है, जिसमें कुमाऊं, गढ़वाल की जनता प्रतिभाग करती है। उन्होंने बागेश्वर रोडवेज स्टेशन को डिपो बनाने पर आभार व्यक्त किया, कहा कि कल डिपो का उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा किया जा रहा है, इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश का चहुंमुखी विकास होगा। भ्रष्टाचार करने वाला प्रदेश में बच नहीं सकता।

सांसद अजय टम्टा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तराखंड राज्य दिनों दिन उन्नति कर रहा है, तथा उत्तराखंड राज्य की परिकल्पना को साकार कर रहा है। उन्होंने मां कोट भ्रामरी का आशीर्वाद हम सभी पर बनी रहने की कामना की।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *