अविकल उत्तराखंड
विकासनगर। अंकिता हत्याकांड के बाद प्रदेश भर में रिसॉर्ट ,होटल व गेस्ट हाउस की चेकिंग अभियान के क्रम में विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित रिसॉर्ट /होटलों आदि की गहन जांच की गई। सीओ संदीप नेगी ने बताया कि चेकिंग के दौरान अनियमितताएं पाए जाने पर रिसॉर्ट के चालान किये गए।
इसके अलावा होटल कालिंदी में चेकिंग के दौरान भारी अनियमितताएं पाई गई । जांच टीम ने होटल को सीज कर दिया।
- महक रिसोर्ट, ग्राम ढालीपुर, कोतवाली- विकासनगर
2.रिवर व्यू रिसोर्ट, मटक माजरी,कुंजा, कुल्हाल, कोतवाली- विकासनगर
3.-रेड सन गेस्ट हाउस, ग्राम-कुंजा ग्रान्ट, कोतवाली-विकासनगर
4.-कारबरी अकर्स रिसोर्ट, कुंजाग्रांट
5.- मधुबन रिसोर्ट, शिमला बाईपास, कुंजाग्रान्ट
6.-मैंगो ट्री रिसोर्ट, देहरादून रोड़ विकासनगरत
जांच टीम में उपजिलाधिकारी विकासनगर, क्षेत्राधिकारी, पर्यटन अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका हरबर्टपुर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर, वन विभाग, एमडीडीए, फायर सर्विस की एक संयुक्त टीम ने जांच की।


