खिर्सू में बासा (होम स्टे) कर रहा पर्यटकों का स्वागत
अविकल उत्तराखण्ड ब्यूरो
पौड़ी। अंग्रेजों के जमाने में कभी चाय के लिए मशहूर उत्तराखण्ड के पौड़ी के करीब गडोली स्टेट में अब होम स्टे आकार लेगा।
जिला प्रशासन स्तर पर इसकी कवायद शुरू हो गयी है। इससे पूर्व पौड़ी से करीब 20 किलोमीटर दूर खिर्सू में भी बासा (होम स्टे) पर्यटकों के लिए तैयार हो चुका है।
गडोली के इस होम स्टे के लिए जमीन प्रसिद्ध शिकारी जॉय हुकिल देंगे। हुकिल अब तक 37 आदमघोर लेपर्ड मार चुके हैं।
पौड़ी के जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने बताया कि 3 नाली में होम स्टे का निर्माण किया जाएगा। जॉय हुकिल पर्यटन विभाग को जमीन देंगे।एक साल के अंदर निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
खिर्सू की तरह ही गडोली के होम स्टे में भी निर्माण की पहाड़ी स्थापत्य कला का विशेष उपयोग किया जाएगा। डीएम गर्ब्याल ने बासा के निर्माण के समय उत्तराखण्ड के ही पारम्परिक कलाकारों के जरिये लकड़ी पर पहाड़ी नक्काशी करवाई थी।
इन कलाकारों को डीएम आवास में ही कई दिन ठहरा कर खिर्सू के होम स्टे के दरवाजे और खिड़कियां बनवाई थी।
गडोली के इस होम स्टे का संचालन जॉय हुकिल ही करेंगे। चूंकि हुकिल कई आदमखोर लेपर्ड को निशाना बना चुके हैं। लिहाजा हुकिल अपने रोमांचकारी अनुभवों को पर्यटकों के साथ साझा भी करेंगे। इसके अलावा गडोली के आसपास के जंगल में सफारी के जरिये लेपर्ड व अन्य जंगली जानवरों के दीदार कराए जाने की भी योजना है।
गडोली की ढलवां ढलान की बेजोड़ खूबसूरती भी पर्यटकों को रिझाएगी। यहां से हिमालय दर्शन व रात में जगमगाती पौड़ी देखने का अहसास ही अलग होगा।
इन दिनों पौड़ी के कंडोलिया में भी पर्यटक गतिविधियां बढ़ाने के लिए कई प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। इधर, गडोली की पहाड़ी पर होम स्टे की कवायद पौड़ी के लिए सुकून भरी खबर तो कही जा सकती है।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245