बरसाती गदेरे की तरह उत्तराखण्ड में उफान ले रहा कोरोना.फ्राइडे स्कोर.313

अप्रैल के महीने में मूख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आशंका जताते हुए कहा था कि कुछ महीनों में राज्य में लगभग 25 हजार कोरोना मरीज होंगे। उनकी यह बात अब सही साबित होते दिख रही है।

अगर प्रतिदिन औसतन 200 मरीज भी बढ़े तो नवंबर तक कोरोना संक्रमित मरीज 35 हजार से अधिक होने की उम्मीद है। जबकि प्रतिदिन 250 से लेकर 500 तक नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। इस समय uttarakhand में corona positive 11615 हो चुके हैं

सबसे गंभीर समस्या लंबित कोरोना टेस्ट की संख्या से है। दिनोदिन यह आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। यह संख्या अब 13840 तक पहुंच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *