पौड़ी के ख़िरसू के होम स्टे “बासा” में शिकारी हुकिल ने सुनायी एक आदमखोर लैपर्ड की कहानी
अविकल उत्त्तराखण्ड
ख़िरसू, पौड़ी गढ़वाल
आओ मित्रों,,,,आज तुम्हें एक कहानी सुनाता हूँ…लैपर्ड की कहानी सुनोगे…उत्त्तराखण्ड के सीमांत…पिथौरागढ़ जिले में एक गुलदार ने 15 लोगों को मारा। ताज्जुब की बात यह रही कि वे सभी शराब पीने वाले थे। आदमखोर गुलदार ने जिसका पहला शिकार किया। उस व्यक्ति ने शराब पी हुई थी।
गुलदार ने जब उसे खाया तो मांस के साथ शराब की गंध उसकी जीभ को ललचा गई। सम्भवतः उसे शराब की गंध ने ज्यादा ही आकर्षित कर लिया। और शराब का आदी हो चुके गुलदार ने शराब पीकर गांव लौट रहे व्यक्तियों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। और एक-एक कर 15 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। वो गुलदार इतना शातिर था कि शराबियों की आवाज पहचान लेता था। शराब पीने के बाद आवाज बदल जाती थी। और फिर घात लगाकर बैठा आदमखोर गुलदार उस शराब पिये व्यक्ति को आसानी से निशाना बना लेता था।
…फिर क्या हुआ…बताता हूँ..बताता हूँ..
वन विभाग और प्रशासन बहुत परेशान। शाम घिरते ही आस पास के कई गांवों में कर्फ्यू लग जाता था। इस गुलदार को आदमखोर घोषित किया गया। और फिर एक दिन शिकारी जॉय हुकिल की बंदूक की नली से गोली निकली। और गुलदार ढेर…खुदा की कसम मजा आ गया…गांव वालों ने शराबी गुलदार से छुटकारे का जश्न मनाया।
पौड़ी गढ़वाल के ख़िरसु में बने पहाड़ी शैली के होम स्टे में “बासा” में यह रोमांचक कहानी शिकारी जॉय हुकिल ने पर्यटकों को सुनायी। स्थानीय लोगों ने भी यह कहानी बहुत चाव से सुनी।
लगभग 40 आदमखोर गुलदारों का शिकार कर चुके जॉय हुकिल होम स्टे में आने वाले पर्यटकों को अपने अनुभव के आधार पर गुलदारों और वन्य प्राणियों से जुड़ीं कई रूह कंपा देने वाली थ्रिलर स्टोरीज सुनाएंगे। यह अपने आप में पर्यटकों के लिए विशेष अनुभव होगा।
जंगलों से जुड़ी इन कहानियों में जॉय हुकिल यह भी बताएंगे कि किस गुलदार को मारने में कैसी रणनीति अपनायी गयी।
दरअसल, पौड़ी के जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने होम स्टे में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस hunter stories ( हंटर स्टोरीज ) के आईडिया को अमलीजामा पहनाने शुरू कर दिया है।
खूबसूरत पहाड़ी स्थल ख़िरसू से इसकी शुरुआत कर दी गयी है। पर्यटन विभाग पौड़ी में भी शिकारी जॉय हुकिल के आवास को होम स्टे में तब्दील कर रहा है।
यहां भी कौतूहल, जिज्ञासा, रोमांच, भय व साहस से लबरेज आदमखोर गुलदारों के शिकार की गाथाएं सुनायी जाएंगी। इंतजार रहेगा ब्रांड एम्बेसडर शिकारी जॉय हुकिल की एक और नये आदमखोर गुलदार से जुड़ी एडवेंचर स्टोरीज का…..
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245