अविकल उत्त्तराखण्ड
धनौल्टी। नवरात्र की भक्ति ने लॉकडौन के कुहासे को पल भर में छांट दिया है।
शारदीय नवरात्र में मां शक्ति सुरकंडा देवी के मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। लगभग 9 हजार फीट पर मौजूद मां सुरकंडा देवी के मंदिर में लंबे समय बाद भक्तों की लाइन लगी।
चैत्र नवरात्र में लॉकडौन के कारण मन्दिर बन्द थे। लेकिन अनलॉक 5 के बाद उत्तराखण्ड के इस पवित्र धार्मिक स्थल पर मां सुरकंडा देवी की जय जयकार हो रही है।
हिल स्टेशन धनौल्टी के पास कद्दूखाल के बाजार में रौनक छायी हुई है। धार्मिक सामग्री की बिक्री भी काफी बढ़ गयी है।
मंदिर जाने वाले मार्ग में कारों की लंबी लाइन लगी है। धनौल्टी के निकट लगभग 9 हजार फीट पहाड़ी पर बसे सुरम्य व भव्य मां सुरकंडा देवी के मंदिर से अद्भुत हिमालय दर्शन होते हैं।
भक्तों की भीड़ से कोरोनकाल के नियमों पर अमल करना भी टेढ़ी खीर हो गया है।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245