आदेश यह कि 600 गेस्ट टीचर होंगे एडजस्ट,यूएसनगर के चर्चित डीएसओ मुख्यालय अटैच। देखें आदेश

प्रदेश के 600 गेस्ट टीचर दूसरे स्कूलों में होंगे समायोजित

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। गेस्ट टीचर के लिए खुशखबरी। एलटी शिक्षकों के प्रवक्ता पद पर प्रमोशन से प्रभावित करीब 600 अतिथि शिक्षकों को अब दूसरे स्कूलों में समायोजित किया जाएगा।

Uttarakhand education

निदेशक माध्यमिक शिक्षा आरके कुंवर की ओर से दोनों मंडलों के अपर निदेशक और मुख्य शिक्षा अधिकारियों को जारी आदेश में कहा गया है कि एलटी शिक्षकों के प्रवक्ता पद पर प्रमोशन से प्रभावित गेस्ट टीचरों से विकल्प मांगकर उनके जिले में संबंधित विषय में पद रिक्त न होने पर उन्हें संबंधित मंडल में मेरिट एंव विकल्प के अनुसार समायोजित किया जाए।

Uttarakhand education

यूएस नगर के चर्चित जिला पूर्ति अधिकारी हटे

देहरादून। विभागीय जंग में उलझे जिला पूर्ति अधिकारी को अंततः कुर्सी से हटना ही पड़ा।
शासन में विभागीय सचिव सुशील कुमार ने ऊधमसिंह नगर के जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य को देहरादून मुख्यालय संबद्ध कर दिया है। हालांकि, अटैचमेंट का कारण प्रशासनिक आधार बताया गया है, लेकिन इसके पीछे असली वजह पूर्ति निरीक्षकों की नाराजगी बताई जा रही है।

Food supply department


जिले के पूर्ति निरीक्षकों ने जिला पूर्ति अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग की थी। पूर्ति निरीक्षकों ने प्रदेश व्यापी कार्यबहिष्कार की भी चेतावनी दी थी।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *