सीएम तीरथ ने त्रिवेंद्र के सलाहकारों को किया पैदल, आदेश होने से भाजपा में खुशी

शुक्रवार की सुबह आईएएस राधिका,नीरज खैरवाल व पीसीएस मेहरबान बिष्ट को सीएम कार्यालय से हटाया। शाम को सलाहकारों की फौज हटाने के हुए आदेश।

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। सीएम की कुर्सी संभालते ही तीरथ सिंह रावत ने घर के सारे बल्ब बदल डालो की तर्ज पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र के जमाने में नियुक्त हुए सभी सलाहकारों को एक झटके में पैदल कर दिया। इधर, सीएम तीरथ दिल्ली गए और उधर देहरादून में एक एक कर आईएएस, पीसीएस समेत सलाहकारों की जमी जमाई कुर्सी खिसकने लगी। तीरथ के इस कदम की पार्टी के अंदर विशेष सराहना हो रही है। सलाहकारों के व्यवहार को लेकर भाजपा व मीडिया जगत में भारी आक्रोश देखा जा रहा था। भाजपा नेता केंद्रीय नेतृत्व से भी सलाहकारों के रवैये को लेकर लगातार शिकायत कर रहे थे।

शुक्रवार को दिल्ली में सीएम का स्वागत

शुक्रवार की शाम को सलाहकार कुंवर सिंह पंवार, नरेंद्र सिंह, डॉ नवीन बलूनी, विमल कुमार व रमेश भट्ट भट्ट को हटाने के आदेश कर दिए गए। गोपन विभाग में संयुक्त सचिव ओमकार सिंह ने यह आदेश जारी किए।

गौरतलब है कि पूर्व सीएम के अधिकतर सलाहकार विवादों में घिर गए थे। सलाहकार पंवार की कंपनी के कई गुना बढ़े टर्न ओवर को लेकर कांग्रेस ने विधानसभा में जमकर बवाल काटा था। मुम्बई से आये औद्योगिक सलाहकार पंवार के इस प्रकरण से त्रिवेंद्र रावत की।जमकर किरकिरी हुई थी।

यही नही, त्रिवेंद्र के सलाहकार रमेश भट्ट व धीरेंद्र पंवार की जमीन खरीद से जुड़े मामले को लेकर भी रजिस्ट्री के कागजात /विक्रय पत्र की कॉपी भी वायरल हो रही थी। इस विक्रय पत्र में धीरेंद्र पंवार व रमेश भट्ट की फ़ोटो भी चस्पा है। इस विक्रय पत्र की कॉपी वायरल होने के बाद धीरेंद्र पंवार व रमेश भट्ट ने खंडन भी नही किया। इससे शक और पुख्ता हुआ।(दोनों का खंडन मिलते ही छापा जाएगा) ।

ग़ौरतलब है कि सलाहकारों की दंभी फौज की वजह से त्रिवेंद्र रावत सरकार को लेकर लम्वे समय से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। कगया तो यह जाने लगा था कि सलाहकार त्रिवेंद्र की बजाय अपनी ब्रांडिंग में जुटे हैं। इधर, सीएम बनते ही तीरथ रावत ने सीएम कार्यालय की सफाई अभियान अपने हाथ में लेते हुए चर्चित सभी अधिकारी व सलाहकारों को एक झटके में हटा दिया।

आईएएस , पीसीएस सीएम कार्यालय से बेदखल,pls clik

आईएएस राधिका, नीरज व पीसीएस मेहरबान की सीएम कार्यालय से विदायी

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *