विकासनगर में हिस्ट्रीशीटर और पत्नी स्मैक के साथ पुलिस के हत्थे चढे
दोनों के पास से 25 ग्राम स्मैक और एक लाख 60 हजार की नगदी बरामद
विकासनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेजा
अविकल उत्तराखंड
विकासनगर। डाकपत्थर पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर और उसकी पत्नी को 25 ग्राम और एक लाख 60 हजार रुपए नगदी के साथ गिरफतार किया है। पुलिस ने दोनो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर पहले भी कई बार चोरी और अन्य अपराध में जेल जा चुका है।
विकासनगर पुलिस को सूचना मिली कि हिस्ट्रीशीटर बुरहान अपनी पत्नी काफिया के साथ विशाल कॉलोनी, नेहरू मार्किट डाकपत्थर में नशे का सामना बेचता है। इस सूचना पर डाकपत्थर प्रभारी चैकी कुन्दन राम के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम मौके पर पहंुची और दोनों को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर हिस्ट्रीशीटर बुरहान के पास 15 ग्राम स्मैक, 90 हजार रुपए की नगदी व एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू तथा उसकी पत्नी काफिया के पास से 10 ग्राम स्मैक और 70 हजार रुपए की नगदी बरामद हुई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। हिस्ट्रीशीटर बुरहान पूर्व में चोरी व अन्य अपराध में कई बार जेल जा चुका है।
आरोपियों को पकड़ने वाली प्ुलिस टीम में सीओ विकासनगर धीरेंद्र सिंह रावत, चैकी प्रभारी डाकपत्थर कुन्दन राम, कांस्टेबल आशीष राठी, संदीप, सोनू, प्रमेन्दर, धर्मेन्द्र और ज्योति देवराड़ी शामिल थीं।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245