ट्रायल में शामिल व्यक्ति के बीमार होने के बाद कंपनी ने लिया फैसला
नई दिल्ली(एजेंसी)। कोरोना वायरस के मामले भारत समेत दुनियाभर में बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच खबर आ रही है कि जॉनसन एंड जॉनसन ने फिलहाल अपनी कोरोना वैक्सीन का ट्रायल रोक दिया है। ऐसा ट्रायल में हिस्सा ले रहे व्यक्ति को किसी तरह की बीमारी होने के बाद किया गया है।

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या 71,20,538 हो गई है।8,83,185 सक्रिय मामले हैं और 59,88,822 लोग ठीक हो चुके हैं। साथ ही अबतक 1,07,416 लोगों की मौत हुई है।

दूसरी ओर जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना वायरस मरीजों का आंकड़ा 37,724,073 पहुंच गया है, वहीं अब दुनियाभर में 1,078,446 लोगों की वायरस के चलते मौत हुई है।