पूर्व आईएएस सुवर्द्धन शाह व आईपीएस अनंत चौहान आम आदमी पार्टी में शामिल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दोनों को पार्टी की सदस्यता दिलाई

उत्त्तराखण्ड में धीरे धीरे कुनबा बढ़ा रही आम आदमी पार्टी

चमोली जिले के भाजपा नेता विनोद कपरवान भी
आप पार्टी में हो चुके शामिल

शाह उत्तरकाशी व चौहान देहरादून के जनजातीय क्षेत्र जौनसार-बावर के निवासी

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। आम आदमी पार्टी का उत्त्तराखण्ड में कुनबा बढ़ने लगा है। पूर्व नौकरशाह भी केजरीवाल की पार्टी की ओर हाथ बढ़ा रहे हैं। गुरुवार को नई दिल्ली में उत्त्तराखण्ड  के रिटायर्ड आईएएस  सुवर्द्धन शाह व रिटायर्ड आईपीएस अनंत चौहान आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। इससे पूर्व, चमोली भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद कपरवान भी आप पार्टी में शामिल हुए।

रिटायर्ड आईएएस सुवर्द्धन का पार्टी में स्वागत करते केजरीवाल

2022 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी नेतृत्व शाह को पुरोला व चौहान को चकराता विधानसभा से चुनावी अखाड़े में उतारेगी।

  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दोनों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर,
केजरीवाल ने कहा कि शाह और चौहान अपने सेवाकाल में उत्तराखंड में बहुत ही महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं । दोनों अधिकारी साफ व ईमानदार छवि के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कहा कि दोनों अधिकारियो के आम आदमी पार्टी में आने से उत्तराखंड में आप की स्थिति और मजबूत होेगी।

पूर्व आईपीएस अनन्त चौहान

पूर्व आईएएस अधिकारी सुवर्द्धन शाह मूलरुप से उत्तरकाशी और पूर्व आईपीएस अधिकारी अनंत राम चौहान देहरादून के जनाजातीय क्षेत्र जौनसार-बावर के रहने वाले हैं।

चमोली जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष रहे कपरवान को भाजपा की  राजनीति में खंडूरी गुट का खास माना जाता है। बीते काफी समय से कपरवान पार्टी में अपनी उपेक्षा को लेकर आहत थे।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *