कोरोना से 12 की मौत, 491 नये केस,15732 सैंपल जांच रिपोर्ट पेंडिंग

कोरोना संक्रमण से उत्त्तराखण्ड मानवाधिकार आयोग बंद, सोमवार को खुलेगा

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। उत्त्तराखण्ड में गुरुवार को कोरोना से 12 की मौत की खबर आई है। लंबित जांच के सैंपल की संख्या एक दिन में,,घटकर 15732 रह गयी। बुधवार को 17213 कोरोना सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी थी।

दूसरी ओर, सहस्त्रधारा रोड स्थित उत्तराखण्ड मानवाधिकार आयोग में गुरूवार को दो कर्मचारियों के कोरोना संक्रमण हो जाने के कारण शुक्रवार 4 दिसम्बर को आयोग कार्यालय में सेनेटाईजर का छिड़काव किया जायेगा, जिसके फलस्वरूप आयोग कार्यालय कल बन्द रहेगा तथा सोमवार, 7 दिसम्बर, को पुनः पूर्व की कार्यालय खुलेगा।

Corona uttarakhand


यह जानकारी देते हुए प्रशासनिक अधिकारी हरीश चन्द्र पाण्डेय ने बताया कि उक्त तिथि को निर्धारित परिवादों की अगली तिथि के सम्बन्ध में पृथक से सूचित किया जायेगा।

Uttarakhand news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *