अविकल उत्त्तराखण्ड ने यात्रा स्थगित होने के साफ संकेत दे दिए थे
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। सीएम तीरथ रावत ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ने से इस बार चारधाम यात्रा स्थगित रहेगी। उन्होंने गुरुवार को मीडिया से कहा कि चारो धामों के कपाट अपने समय से होंगे। और मंदिर के अंदर पुजारी व तीर्थ पुरोहित आराध्य देवी देवताओं की पूजा करते रहेंगे। यात्रियों को चारधाम यात्रा की अनुमति नहीं होगी। ग़ौरतलब है कि कुम्भ के बाद संक्रमण में आयी तेजी को देखते हुए तीरथ सरकार चारधाम यात्रा के श्रीगणेश को लेकर लगातार विशेषज्ञों की राय ले रही थी।
गौरतलब है दो पखवाड़े बाद उत्त्तराखण्ड के बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री के कपाट खुलने की धार्मिक प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद सीएम ने जनता की सुरक्षा की दृष्टि से यह फैसला किया। इससे पूर्व हेमकुंड की यात्रा स्थगित हो चुकी है।