अविकल उत्त्तराखण्ड
हरिद्वार। …पहले शाही स्नान पर आसमान से फूल झरते ही शाही स्नान के लिए जा रहे साधु संतों का गुस्सा काफूर हो गया। डमरू की आवाज के साथ जयकारे लगने लगे। नये सीएम तीरथ सिंह रावत ने शपथ ग्रहण के तुरंत बाद कह दिया था महाकुंभ में पुष्प वर्षा से संत समाज का स्वागत किया जाएगा। कुम्भ में किसी को रोका टोका नहीँ जाएगा। अलबत्ता, कोविड नियमों का पालन भी होगा।
दरअसल, इससे पूर्व यह खबरें आ रही थी कि अखाड़े व संत समाज कुम्भ की व्यवस्था को लेकर खुश नहीं है। संघ व भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व तक भी यह नाराजगी पहुंचाई गई। लिहाजा, सीएम की कुर्सी संभालने के बाद तीरथ सिंह रावत ने संतों के स्वागत के लिए आईजी से बात की।
हेलीकाप्टर से फूलों की बारिश के निर्देश दिए। इसके अगले दिन गुरुवार को सपत्नीक हरिद्वार पहुंचे। संतों का स्वागत किया। और जब शंकराचार्य चौक से निरंजनी अखाड़े के संत स्नान के लिए जा रहे थे । ठीक उसी समय गड़गड़ाहट करते हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। हेलीकाप्टर में बैठे एसपी सुरजीत पंवार के निर्देशन में अखाड़ों के साधू संतों पर पुष्प वर्षा की गई।
पुष्प वर्षा से आह्लादित संत समाज ने इसके लिए सीएम को धन्यवाद भी किया। और लम्वे समय से राज्य सरकार को लेकर अखाड़ों के गुस्सा भी शांत हुआ।
महाकुंभ हरिद्वार 2021 से जुड़ी खबरें,pls क्लिक
सीएम ने फूल बरसा संतों का लिया आशीर्वाद, आईआएस शैलेश बगौली बने सीएम सचिव
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245