मां डाटकाली का वार्षिकोत्सव 3 जुलाई से 8 जुलाई तक मनाया जाएगा

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। मां डाटकाली मनोकामना सिद्धपीठ के महन्त रमन प्रसाद गोस्वामी जी ने बताया कि मन्दिर का 219 वां वार्षिकोत्सव बड़ी धूम-धाम से बनाया जा रहा है । महन्त श्री ने बताया कि आषाढ मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी को माता का भव्य जागरण, व नवमी को माता का विशाल भण्डारा आयोजित किया जाता रहा है । उन्होंने बताया कि इस अवसर पर देश विदेशों से मां के भक्त मन्दिर के मेले में आते हैं और मां से आर्शीवाद प्राप्त करते हैं। इस वर्ष मां का वार्षिकोत्सव 3 जुलाई से 8 जुलाई के मध्य बड़ी धूमधाम से मनाया जायेगा।

इस अवसर पर मां डाटकाली मनोकामना सिद्धपीठ के मुख्य सेवादार दिनेश कुमार अग्रवाल (टीटू भईया) ने बताया कि माता का भव्य जागरण 7 जंलाई दिन वीरवार की रात्रि को होगा। माता की भव्य जोत रात्रि 9 बजे प्रज्ज्वलित की जायेगी । माता का विशाल भण्डारा 8 जुलाई दिन शुक्रवार को प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ होगा।

टीटू भईया ने बताया कि पिछले 2 वर्षों से कोरोना काल में मां का वार्षिकोत्सव सूक्ष्म रूप से मनाया गया था, परन्तु इस वर्ष मां के मन्दिर को फूलो फलों व बिजली की सजावट से भव्य रूप से सजाया जायेगा। उन्होने मन्दिर के सभी सेवादारों को वार्षिकोत्सव में मन्दिर में श्रद्धालुओं की व्यवस्था व पुलिस प्रशासन के साथ यातायात व्यवस्था को दुरस्त करने का अनुरोध किया।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष कन्हैया मित्तल एण्ड पार्टी (चण्डीगढ), दीपक शर्मा एण्ड पार्टी (दिल्ली), कमलकिशोर एण्ड पार्टी (चण्डीगढ), मोहन जोशी एण्ड पार्टी (देहरादून). मनोज सरगम एण्ड पार्टी (देहरादून), प्रदीप मसताना एण्ड (देहरादून), मां का गुणगान करेगी। गोस्वाजी इस अवसर पर सेवादल के हरीश मारवाह, गौरव कुमार शिवम गोयल, अमित कर्णवाल विकास मल्होत्रा आदि उपस्थित रहें।

Pls clik

ब्रेकिंग- शिक्षा विभाग में प्रमोशन के बाद मिली नयी तैनाती

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *