केदारधाम में पंडा समाज ने मंत्री उनियाल को मालाओं से लादा
मंत्री उनियाल ने देवस्थानाम बोर्ड विवाद के हल का ठोस आश्वासन दिया
अविकल थपलियाल
केदारनाथ। धर्म..संस्कृति..आस्था …परंपरा और राजनीति। कहीं फटकार तो कहीं दुलार। केदारनाथ के पल पल बदल रहे मौसम की तरह सत्ता व राजनीति की हवाएं भी अपना रुख बदलती दिखी।
सोमवार को क्रुद्ध तीर्थ पुरोहितों ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का जमकर विरोध किया। मुर्दाबाद समेत तमाम नारे लगे। केदारनाथ में विरोध की घनघोर घटाओं में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत , मदन कौशिक व मेयर सुनील उनियाल गामा भी खूब घिरे। चूंकि, पीएम मोदी को 5 नवंबर को केदारनाथ आ रहे हैं लिहाजा केदारधाम भवन लगे नारे दिल्ली ने भी सुने।
देखें वीडियो
त्रिवेंद्र के बाद तीर्थ पुरोहितों ने सीएम धामी के विरोध का भी ऐलान कर दिया। मुश्किल में फंसी दिल्ली व देहरादून की सरकारों ने मोदी के दौरे से पहले डैमेज कंट्रोल के तीर चलाये।
मंगलवार को कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल केदारधाम भेजे गए। नजारा बिल्कुल बदला हुआ नजर आया। एक दिन पहले हाथों में काले झंडे लिए तीर्थ पुरोहित हाथों में माला लिए खड़े थे। जुबान पर विरोधी नरोंके बजाय फूल झर रहे थे। मंत्री उनियाल को मालाओं से लाद दिया गया। पंडा समाज ने मंत्री जी के साथ तत्काल फोटो सेशन भी करवाया। स्वागत के वीडियो भी बनाये गए।
कुछ तीर्थ पुरोहित मंत्री सुबोध उनियाल को अपना परिचय देते भी वीडियो में कैद हुए। लपक कर मिल रहे तीर्थ पुरोहितों को मंत्री उनियाल कहते रहे हां भई पहचानता हूँ…सभी के चेहरों पर मुस्कान..बीच में आवाज उभरी साथ देने वालों का स्वागत और बाकी का विरोध.. केदारधाम के आगे तीर्थ पुरोहितों के साथ भी स्माइली फोटो ली गयी।
देखें वीडियो
केदारधाम के आस पास जमी ताजी बर्फ के बावजूद मंत्री-पुरोहित मिलन के ताजातरीन सीन में सरकार के बीच जमी बर्फ पिघलती नजर आयी।
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की केदार प्रवास के दौरान तीर्थ पुरोहितों से देवस्थानाम बोर्ड को लेकर चर्चा भी हुई। शासकीय प्रवक्ता उनियाल ने वार्ता।के बाद उचित समाधान निकालने की बात भी कही।
त्रिवेंद्र के भारी विरोध व सीएम धामी- मोदी के तय केदार दौरे से पहले तीर्थ पुरोहितों से मंत्री सुबोध उनियाल की बातचीत से सरकार में थोड़ी राहत की खबर है। मंगलवार को पूर्व सीएम त्रिवेंद्र को काले झंडे व मंत्री उनियाल के लिए रेड कारपेट ने केदारधाम के बदली फिजां की कहानी पल भर में बयां कर दी।
Pls clik
चारधाम- धामी का विरोध करेंगे लेकिन मोदी से गुफ्तगू की जुगत
तीर्थ पुरोहितों के सम्मान को ठेस नहीं पहुंचाएंगे, केंद्र से संवाद जारी-धामी
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245