पीएम मोदी के सलाहकार भाष्कर खुल्बे ने बदरी- केदार दर्शन किये

• श्री केदारनाथ धाम पुनर्निर्माण कार्यों सहित श्री बदरीनाथ धाम मास्टर प्लान‌ का जायजा

डॉ दुर्गेश पंत बने सीएम के मुख्य कोऑर्डिनेटर

समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित

अविकल उत्त्तराखण्ड

केदारनाथ/बद्रीनाथ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सलाहकार भास्कर खुल्बे ने बद्रीनाथ- केदारनाथ धाम के दर्शन किये।
उनके साथ प्रधानमंत्री कार्यालय में उप सचिव  मंगलेश घिल्डियाल भी रहे।


केदारनाथ धाम के पुजारी बागेश लिंग ने भगवान केदारनाथ जी का रूद्राभिषेक पाठ किया तथा देश के खुशहाली की कामना की।
उन्होंने केदारनाथ धाम में निर्माण कार्यों का अवलोकन भी किया। तथा पुनर्निर्माण कार्यों हेतु प्रदेश सरकार की सराहना भी की।


करीब सवा 11बजे बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हो गये। जोशीमठ से वह सड़क मार्ग से श्री बदरीनाथ धाम पहुंचे।


श्री बदरीनाथ धाम पहुंच कर सलाहकार भाष्कर खुल्बे ने जिला प्रशासन एवं यात्रा मजिस्ट्रेट उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी से मास्टर प्लान के कार्यों की समीक्षा की व जानकारी ली। उन्होंने देश के सीमांत पर्यटन ग्राम माणा का भी भ्रमण किया। तथा भगवान बदरीविशाल जी क्षेत्रपाल श्री घंटाकर्ण जी महाराज मंदिर, श्री गणेश गुफा, श्री ब्यास गुफा मंदिर, श्री सरस्वती नदी भीम पुल पहुंचकर दर्शन किये।


इस अवसर पर श्री बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी, सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान, उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी सहित, धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल देवस्थानम बोर्ड के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान, थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह नेगी, प्रभारी मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान,
भाष्कर डिमरी, विकास सनवाल आदि मौजूद रहे।


इस अवसर पर जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग मनुज गोयल, केदार सभा से उमेश‌पोस्ती, देवस्थानम बोर्ड के मंदिर प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, अरविंद शुक्ला, प्रदीप सेमवाल आदि मौजूद रहे।

डॉ दुर्गेश पंत बने सीएम के मुख्य कोऑर्डिनेटर

डॉ दुर्गेश पंत

समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित

Pls clik

राजकीय शिक्षक संघ की सीएम संग बैठक में कई मुद्दों पर बनी सहमति

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *