बद्री-केदार मंदिर कमेटी में जल्द होगी वित्त अधिकारी की नियुक्ति

शासन ने बीकेटीसी में वित्त अधिकारी का पद सृजित किया,देखें मूल विस्तृत आदेश

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) में वित्तीय पारदर्शिता के लिए प्रदेश सरकार शीघ्र ही वित्त अधिकारी की नियुक्ति करेगी। इसके लिए शासन ने बीकेटीसी में वित्त अधिकारी का पद सृजित कर दिया है।

प्रदेश के संस्कृति, धर्मस्व, तीर्थाटन प्रबंधन एवं धार्मिक मेला विभाग के सचिव हरिचंद्र सेमवाल की ओर से सोमवार को वित्त अधिकारी का पद सृजित किए जाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। वित्त अधिकारी के पद पर शासन द्वारा नियुक्ति की जाएगी।

बीकेटीसी में अभी तक वित्त नियंत्रक अथवा वित्त अधिकारी की नियुक्ति नहीं हुई थी। कुछ माह पूर्व बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने वित्तीय पारदर्शिता के मद्देनजर शासन को पत्र लिखकर वित्त नियंत्रक की तैनाती का अनुरोध किया था। जिस पर शासन ने अस्थाई तौर पर वित्त नियंत्रक की तैनाती कर दी। मगर भविष्य में किसी प्रकार की तकनीकी अड़चन पैदा ना हो इसके लिए वित्त अधिकारी का पद सृजित करने का सुझाव दिया था। इस सुझाव पर बीकेटीसी की बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पारित कर पद सृजन हेतु शासन को भेजा गया था।

प्रेषक,
हरिचन्द्र सेमवाल, सचिव, उत्तराखण्ड शासन।
सेवा में,
मुख्य कार्यकारी अधिकारी,
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मन्दिर समिति, जोशीमठ, चमोली।
संस्कृति, धर्मस्व, तीर्थाटन प्रबन्धन एवं धार्मिक मेला अनुभाग देहरादून दिनांक 17 अप्रैल, 2023 विषय: श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मन्दिर समिति में वित्त अधिकारी का 01 अस्थाई नवीन पद सृजित किये जाने के सम्बन्ध में।
महोदय.
उपर्युक्त विषयक आपके पत्र संख्या 1016 / पद सृजन / 2022-23 दिनांक 24.12. 2022 के क्रम में सम्यक विचारोपरान्त मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मन्दिर समिति हेतु वित्त अधिकारी का एक अस्थाई नवीन पद वेतनमान रू. 15600-39100 ग्रेड पे 5400/- (सातवां पुनरीक्षित वेतनमान रू. 56100- 177500 लेवल-10 ) में सृजन की दिनांक 29.02.2024 तक, बशर्ते ये पद बिना किसी पूर्व सूचना के समाप्त न कर दिया जाय, श्री राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते है।
2- उक्त स्वीकृत पद पर नियुक्ति शासन स्तर से की जायेगी।
3- उक्त पद पर नियुक्ति हो जाने पर स्वीकृत किये जा रहे पद के सापेक्ष कार्यरत धारक को, यदि उन्हें अन्य स्रोत से वेतन आदि का भुगतान न किया जा रहा हो तो शासन द्वारा समय-समय पर निर्गत आदेशों के अनुसार महंगाई भत्ते एवं अन्य भत्ते देय होंगे। उक्त पद पर धारित पदधारक को वेतन आदि का भुगतान अन्य स्रोतों से किये जाने पर उन्हें श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मन्दिर समिति के सम्बन्धित कार्यों के निर्वहन में किये जाने वाले यात्राओं हेतु यात्रा भत्ता यथानियम देय होगा।
4- इस सम्बन्ध में होने वाला व्यय श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मन्दिर समिति द्वारा अपने स्वयं के स्रोतों / संसाधनों से वहन किया जायेगा तथा शासन द्वारा इस हेतु कोई अनुदान / वित्तीय सहायता प्रदान नहीं की जायेगी।
5- यह आदेश वित्त विभाग के कम्प्यूटर जनरेटेड संख्या आई / 113137/2023 दिनांक 09 अप्रैल, 2023 में प्राप्त उनकी सहमति से जारी किये जा रहे है।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *