पूर्व निश्चित विषय कोविड, आपदा, कानून व्यवस्था, रोजगार और महगाई विषय पर चर्चा की गई। सदन में कुल 19 विधेयक पास किये गये। विधायक राजेश शुक्ला के विशेषाधिकार हनन प्रश्न पर जाॅच की जायेगी। कुल 42 विधायक सदन से और 14 विधायक वर्चुवल जुडे थे। सदन की कार्यवाही 03 घण्टे 06 मिनट चला और 2 घण्टे 09 मिनट बाधित रहा।
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। उत्त्तराखण्ड विधानसभा का एक दिवसीय सत्र अनिश्चितकाल तक स्थगित होने के बाद संसदीय कार्यमंत्री मदन कौशिक ने कांग्रेस विधायकों की फूट को प्रमुख मुद्दा बनाया। उन्होंने कहा कि विधायकों की आपसी खींचतान से विधेयकों पर व्यापक चर्चा नही हो पायी। और सभी 19 विधेयक सदन में पारित कर दिए गए। सदन के पटल पर राज्य के वित्त पर नियंत्रक महालेखा परीक्षक( कैग) का 31मार्च 2019 को समाप्त हुए वर्ष के लिए प्रतिवेदन पेश किया गया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायक कुंजवाल और मेहरा ने मुझसे जनहित के चार मुद्दों पर सदन में चर्चा की बात कही थी। लेकिन कांग्रेस के ही अन्य विधायकों (नाम नही लिया) ने कहा कि वे कौन होते है चर्चा के मुद्दे तय करने वाले।
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि अगर कांग्रेस मुद्दे तय कर लेती तो सरकार चर्चा के लिए तैयार थी। उन्होंने भोजनावकाश के दौरान कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह के नहीं आने का भी जिक्र किया। कौशिक ने कहा कि प्रीतम बैठक में नही आये। और सरकार ने भोजनावकाश के बाद सभी विधेयक पारित कर दिए।
भोजनावकाश के बाद सदन में पेश 19 विधेयक ध्वनिमत से पारित कर दिए गए। बाद सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।
विधानसभा सत्र-मुख्य मुख्य खबरें। यह भी पढ़ें।
19 विधेयक पारित
1- उत्तराखंड माल एवं सेवाकर (संशोधन) विधेयक, 2020
2- उत्तराखंड राज्य कृषि उपज एवं पशुधन विपणन (प्रोत्साहन एवं सुविधा) विधेयक, 2020
3- हेमवती नन्दन बहुगुणा चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक, 2020
4- उत्तराखंड पंचायतीराज (द्धितीय संशोधन) विधेयक, 2020
5-महामारी (संशाोधन) विधेयक, 2020
6- उत्तराखंड राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबन्धन (संशोधन) विधेयक, 2020
7- उत्तराखंड राज्य विधान सभा (सदस्यों की उपलब्धियां और पेंशन) (संशोधन) विधेयक, 2020
8- उत्तराखंड जिला योजना समिति (संशोधन) विधेयक, 2020
9- उत्तराखंड {उत्तर प्रदेश राज्य विधान मंडल (अधिकारियों के वेतन तथा भत्ते) (संशोधन)} विधेयक, 2020
10- बोनस संदाय ( उत्तराखंड संशोधन) विधेयक, 2020
11- व्यवसाय संघ ( उत्तराखंड संशोधन) विधेयक, 2020
12- औद्योगिक विवाद उत्तराखंड संशोधन) विधेयक, 2020 13- कारखाना (उत्तराखंड संशोधन) विधेयक, 2020
14- उत्तराखंड (उ0प्र0 औद्योगिक विवाद अधिनियम, 1947) (संशोधन) विधेयक, 2020
15- उत्तराखंड (जौनसार-बाबर जमींदारी विनाश और भूमि-व्यवस्था अधिनियम, 1956) (संशोधन) विधेयक, 2020
16- उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश जमींदारी विनाश और भूमि व्यवस्था अधिनियम, 1950) (संशोधन) विधेयक, 2020
17- उत्तराखंड राज्य विश्वविद्यालय विधेयक, 2020
18- उत्तराखंड तकनीकी वि’वविद्यालय (संशोधन) विधेयक, 2020
19- उत्तराखंड चार धाम देवस्थानम् प्रबन्धन (संशोधन) विधेयक, 2020
राज्यपाल की मुहर के बाद पिछले विधानसभा सत्र में पेश किए गए 11 अध्यादेश बने कानून
(1) उत्तराखंड विनियोग विधेयक, 2020
(2) उत्तराखंड (संयुक्त प्रांत आबकारी अधिनियम, 1910)(संशोधन), विधेयक, 2020
(3) उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश नगर निगर अधिनियम, 1959) ( संशोधन) विधेयक, 2020
(4) उत्तराखंड साक्षी संरक्षण विधेयक, 2020
(5) उत्तराखंड उपकर (संशोधन) विधेयक, 2020
(6) ग्राफिक एरा पर्वतीय विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक, 2020
(7) उत्तराखंड पंचायतीराज (संशाोधन) विधेयक
(8) सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय विधेयक, 2020
(9) संविदा श्रम (विनियमन एवं उत्सादन) (उत्तराखंड संशोधन) विधेयक, 2020
(10) उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश नगर पालिका अधिनियम, 1916) (संशोधन) विधेयक, 2020
(11) दण्ड प्रक्रिया संहिता ( उत्तराखंड संशोधन) विधेयक, 2020
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245