पूर्व में दुर्घटनाग्रस्त MI 17 का मलबा उठाया
अविकल उत्त्तराखण्ड
केदारनाथ। शनिवार की सुबह 8.30 बजे केदारनाथ में मालवाहक चिनूक हेलीकॉप्टर ने लैंड किया। इस दौरान पूर्व में दुर्घटनाग्रस्त हुए MI 17 हेलीकाप्टर के मलबे को जेसीबी के जरिये चिनूक हेलीकॉप्टर में रखा गया। दो घण्टे बाद चिनूक हेलीकाप्टर मलबे को लेकर गंतव्य की ओर उड़ गया।
वायुसेना के मालवाहक हैलीकॉप्टर चिनूक ने शनिवार सुबह केदारनाथ में बने हैलीपैड पर लैंडिंग की। चिनूक यहां से 2018 में दुर्घटनाग्रस्त हुए वायु सेना के एमआई-17 हैलीकाॅप्टर के मलबे को दिल्ली ले गया।
करीब ढाई साल पहले 14 अप्रैल 2018 में गुप्तकाशी से सामान लेकर केदारनाथ जा रहा वायुसेना का हैलीकाॅप्टर एमआई-17 केदारनाथ में क्रैश हो गया था।
हैलीकॉप्टर में छह लोग सवार थे। सभी सुरक्षित बच गए थे। भारतीय सेना के चिनूक हैलीकाॅप्टर से केदारनाथ पुनर्निर्माण के लिए भारी मशीनों केदारनाथ धाम में पहुंचाया जाना है। इसी के लिए चिनूक हैलीकॉप्टर शनिवार को केदारनाथ हैलीपैड के निरीक्षण के लिए आया।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245