गूगल न्यूज़ इनीशिएटिव की डाटा जर्नलिज्म पर कार्यशाला

डेटा टूल्स से पत्रकारिता को मिला नया आयाम

सोशल मीडिया के बेहतर उपयोग पर कार्यशाला

देहरादून। ग्राफिक एरा पर्वतीय विश्वविद्यालय में आज डेटा सोर्स,क्लीनिंग, वेरिफिकेशन और डेटा विजुलाइजेशन पर एक कार्यशाला का आयोजन हुआ।


डेटा -इनफार्मेशन के इस दौर में पत्रकारों और पत्रकारिता के छात्र छात्राओं को डेटा टूल्स और तकनीक की जानकारी देने के उद्देश्य से हुई इस कार्यशाला का आयोजन गूगल न्यूज़ इनीशिएटिव,डेटालीड व विश्वविद्यालय के पत्रकारिता और जनसंचार विभाग ने की।


कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी की कुलपति डॉ आर गौरी ने कहा कि आज के सूचना के दौर में डेटा का सही इस्तेमाल पत्रकारिता में वही कर सकते हैं, जिन्हें इनके टूल्स की समझ हो। पत्रकारिता और जनसंचार विभाग के प्रोफेसर और डायरेक्टर इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोफेसर (डॉ) सुभाष गुप्ता ने कहा अभी तक जर्नलिज्म एक तरह का था।जिसमें पत्रकार फील्ड में जाता और खबर ढूंढता था। खबर जितने बड़े झूठ को एक्सपोज करने से जुड़ी होती उतनी ही ज्यादा सिद्धत से मेहनत करनी होती थी। लेकिन अब दूसरों के द्वारा एकत्रित डेटा का उपयोग कर खबर बनाई जा सकती है। यह पत्रकारिता का नया आयाम है। इसके गुर सीखना भी वक्त की मांग है।


जीएनआई के ट्रेनर पीयूष अग्रवाल और मयंक अग्रवाल ने मीडिया में प्रचलित डेटा उपयोग के पिनपॉइंट,टेबुला, गूगल ट्रेण्ड और फ्लोरिश जैसे आधुनिक टूल्स की बारीकियां सिखाई। जिससे खबर की प्रस्तुतीकरण के लिए डेटा सोर्स, क्लीनिंग, वेरिफिकेशन व डेटा विजुलाइजेशन किया जा सकता है।पत्रकारिता और जनसंचार विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ ताहा सिद्दीकी ने कहा कि भावी पत्रकारों को टेक-सेवी के साथ-साथ डेटा-सेवी भी होना होगा। क्योंकि पत्रकारिता का आने वाला समय डेटा ड्रिवन होगा।
ग्राफिक एरा पर्वतीय विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ अरविंद धर ने सभी प्रतिभागियों और प्रशिक्षकों का आभार व्यक्त किया।
डॉ के पी नौटियाल ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यशाला में मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि, मीडिया एक्सपर्ट, विभाग के शिक्षक विक्रम रौतेला, संदीप भट्ट, विपुल तिवारी के साथ-साथ अन्य शैक्षणिक संस्थानों के शिक्षक और छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन विभाग की छात्रा शिवांगी बहुगुणा ने किया।

सोशल मीडिया के बेहतर उपयोग पर कार्यशाला

सोशल मीडिया को तरक्की का हथियार बनाने के लिए राज्य के 21 विभागों के अधिकारी ग्राफिक एरा में गुर सीख रहे है। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में सोशल मीडिया के बेहतरीन उपयोग के लिए आज एक ट्रेनिंग शुरू हुई।

स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के इस कार्यक्रम का श्रीगणेश करते हुए ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर जनरल डॉ संजय जसोला ने कहा कि इस दो दिवसीय कार्यशाला में सरकारी अधिकारी सोशल मीडिया और इंटरनेट का सही और प्रभावी उपयोग करना सीखेंगे। कोडडैक कंपनी का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग समय के साथ नई तकनीके नहीं सीखते हैं, वे रेस से बाहर हो जाते हैंl। आज सोशल मीडिया में अपनी मौजूदगी रखना एक जरूरत है और सरकार की नीतियों के ज्यादा से ज्यादा प्रचार और आम जनता तक पहुंचने के लिए सरकारी अधिकारियों को सोशल मीडिया के बेहतरीन उपयोग की जानकारी होनी चाहिए।

ग्राफिक एरा के प्रोफेसर जर्नलिज्म व डायरेक्टर इंफ्रेस्ट्रॅक्टर डॉ सुभाष गुप्ता ने कहा कि सोशल मीडिया जेब और जान दोनों बचा सकता है। जहां एक तरफ सरकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने में सोशल मीडिया का बाखूबी इस्तेमाल किया जा सकता है, वहीं दूसरी आपदाओं कि स्थिति में इसके उपयोग से लोगों और सरकारी मशीनरी को समय पर अलर्ट किया जा सकता है। फरवरी 2021 में ऋषि-गंगा और धौली नदी में आए उफान के एक वायरल वीडियो ने न सिर्फ लोगो को अलर्ट किया बल्कि सरकार को समय रहते प्रिवेंटिव एक्शन लेने का मौका भी मिला l

स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के शिक्षक और ट्रेनिंग प्रोग्राम के संयोजक श्रीश्याम जी ने अधिकारियों को सोशल मीडिया पर उनके विभागों के ऑर्गेनिक और पेड सोशल मीडिया पेज बनाने की प्रक्रिया समझाई। उन्होंने सोशल मीडिया पर आए लोगों के कॉमेंट्स की सेंसिटिविटी एनलिसिस और टेक्स्ट माइनिंग पर जोर दिया और कहा कि लोगो के रिव्यूज़ का सही विश्लेषण करके उन्हें विभागों की इमेज बिल्डिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में श्री जितेंद्र चौहान ने सरकारी विभागों के सोशल मीडिया के सही उपयोग से हुए असाधारण कार्यो पर प्रस्तुति दी।

ट्रेनिंग प्रोग्राम में राज्य सरकार के ग्रामीण विकास, सेरीकल्चर, कृषि और जल विद्युत निगम जैसे 21 विभागों में कार्यरत अधिकारी प्रतिभाग कर रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन श्वेता चौहान ने किया। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर, डॉ आर गॉरी, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट की विभागाध्यक्ष डॉ रूपा खन्ना, डॉ हिमांशु करगेती , डॉ अजय सैनी, स्मिता कोठारी और अन्य शिक्षक भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *