ट्रैक्टर पर टँगे बैनरों में दलालों से छुटकारा, किसान बिल हमारा जैसे नारे लिखे हुए थे। राष्ट्रीय झंडा भी लहराये हुए था।
अविकल उत्त्तराखण्ड
मुरादनगर। संशोधन के साथ कृषि बिल के समर्थन में उतरे हिन्द मजदूर किसान समिति के सैकड़ों किसानों ने रविवार को दिल्ली कूच किया। लगभग एक हजार ट्रैक्टर ट्रालियों ने दिल्ली की ओर मार्च किया।

दर्जनों ट्रैक्टर ट्रालियों में बैठे लोग हाथों में झंडे व बैनर लिए किसान बिल के समर्थन में दिल्ली जाने से दिन भर मेरठ-दिल्ली राजमार्ग व्यस्त रहा। ट्रैक्टर ट्राली में मेरे देश की धरती सोना उगले उगले ..गीत भी विशेष तौर पर बज रहा था। दलालों से छुटकारा किसान बिल हमारा जैसे नारे भी लिखे थे।
किसानों के ट्रैक्टर ट्राली में हिन्द मजदूर किसान समिति के बैनर टंगे थे। बैनर में।लिखा है-हिन्द-मजदूर-किसान समिति किसान बिल का संशोधन के साथ समर्थन करती है।दिल्ली बार्डर पर पहले से ही कृषि बिल के विरोध में किसान डटे हुए हैं।

