कोरोना में बेसहारा गौवंश को मिले चारा, डॉ नयाल बने पशुपालन निदेशक

उत्त्तराखण्ड गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल ने सभी डीएम को पत्र भेजकर कोरोनाकाल में बेसहारा पशुओं के चारे की व्यवस्था करने को कहा है।

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। पशुपालन विभाग में अपर निदेशक डॉ महिपत सिंह नयाल का निदेशक पद पर प्रमोशन हो गया। पशुपालन सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने आदेश जारी किए। आदेश में कहा गया है कि पद रिक्त होने के बाद ही डॉ नयाल निदेशक पद पर कार्यभार ग्रहण करेंगे।


उत्त्तराखण्ड गौ सेवा आयोग के अध्य्क्ष राजेन्द्र अंथवाल ने कोरोना संकट में
समस्त जिलाधिकारी को पत्र भेज निराश्रित गौ वंश के लिए पर्याप्त चारे दाने की व्यवस्था करने को कहा है। 29 अप्रैल के पत्र में पंडित राजेन्द्र अंथवाल ने कहा कि राज्य में कोविड्-19 महामारी के निरन्तर बढ़ रहे संक्रमण के कारण आम जनमानस का जीवन प्रभावित होने के साथ-साथ अब उसका प्रभाव उन हजारों निराश्रित गौवंश पर भी पड़ना प्रारम्भ हो गया है, जिनका जीवन दूसरों के द्वारा दिए गये चारे-दाने पर निर्भर होता है।

इस महामारी के कारण निजी गौसदनों एवं अन्य शरणालयों / कांजी हाउसों आदि में शरणांगत गौवंश के भरण-पोषण हेतु आम जनमानस एवं समाजसेवी संस्थाओं से प्राप्त होने वाले दान / सहायता में भी कमी आने से उसका प्रभाव उक्त गौसदनों में शरणांगत गौवंश पर पड़ रहा है, आर्थिक संशाधनों की कमी के कारण इन गौसदनों में चारे दाने की कमी होने के कारण गौवंश को पर्याप्त मात्रा में पेट भर चारा-दाना प्राप्त नहीं हो रहा है।

पिछले साल लाकडाउन के दौरान निराश्रित गौवंश के लिए जनपदों में चारे-दाने की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी, जो अत्यन्त ही सराहनीय था। राज्य में इस समय भी कोविड्-19 महामारी का संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा है, जिसके दृष्टिगत आम जनमानस के सामने रोजी-रोटी का आर्थिक संकट खड़ा हो जाने से इसका प्रभाव सीधे उन मूक गौवंश पर भी पड़ रहा है।

पत्र में सभी डीएम को सुझाव दिया गया है कि अपने-अपने जनपदों में  गत वर्ष की भांति इन निराश्रित गौवंशीय पशुओं हेतु अपने स्तर से आगामी 2-3 माहों हेतु चारे-दाने की पर्याप्त व्यवस्था करने का कष्ट करेगें।

Plss clik, खास खबर

उत्त्तराखण्ड में कोरोना से 85 की मौत , छह हजार से अधिक पॉजिटिव

कार्यालय खोलने पर कर्मचारी संघ नाराज,कहा कोरोना फैलने का खतरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *