अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। राष्ट्रीय स्तर पर छिछालेदारी होने के बाद राज्य सरकार ने एक जुलाई से होने वाली चारधाम यात्रा कैंसिल कर दी है। मंगलवार की सुबह नयी संशोधित SOP जारी की गई। इससे पूर्व, चारधाम यात्रा पर हाईकोर्ट के स्टे के बाद राज्य सरकार की सोमवार की देर रात जारी कोविड कर्फ्यू SOP में चारधाम यात्रा 1 जुलाई सेशुरू करने की बात कही थी
संशोधित SOP में चारधाम यात्रा प्रतिबन्धित सम्बन्धी दिशा निर्देश
B.L. चारधाम यात्राः
मा. उच्च न्यायालय के आदेश, दिनांक 28 जून, 2021 के अनुपालन में चारधाम यात्रा को तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेशों तक स्थगित किया जाता है। अर्थात् दिनांक 01 जुलाई, 2021 से प्रस्तावित यात्रा अब अग्रिम आदेशों तक प्रतिबंधित रहेगी।
.M. गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी पत्र सं0 40-34 / 2020-DMI(A) दिनांक 19 जून, 2021 द्वारा दिये गये दिशा-निर्देश (संलग्न) जैसे लोकडाऊन खुलने के दौरान COVID appropriate behavior के तहत Fivefold Strategy; test-track treat, vaccination and following of COVID appropriate behavior एवं इस पत्र में उल्लेखित अन्य दिशा-निर्देशों का अनुपालन करने के लिए सभी संबंधितों को निर्देश दिया जा रहा है ।
गौरतलब है कि सोमवार को ही हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा पर रोक लगाते हुए सरकार को फटकार लगाई थी। इस बीच, शासकीय प्रवक्ता सूबोध उनियाल ने कोर्ट के निर्णय के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की भी बात कही थी।
अधिकारियों की लापरवाही से सरकार की काफी किरकिरी हो रही है।
Pls clik-चारधाम यात्रा
गजबवा- हाईकोर्ट के स्टे के बाद भी चारधाम यात्रा 1 जुलाई से, SOP जारी
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245