किरकिरी- संशोधित SOP में चारधाम यात्रा स्थगित, कोर्ट के आदेश का दिया हवाला

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। राष्ट्रीय स्तर पर छिछालेदारी होने के बाद राज्य सरकार ने एक जुलाई से होने वाली चारधाम यात्रा कैंसिल कर दी है। मंगलवार की सुबह नयी संशोधित SOP जारी की गई। इससे पूर्व, चारधाम यात्रा पर हाईकोर्ट के स्टे के बाद राज्य सरकार की सोमवार की देर रात जारी कोविड कर्फ्यू SOP में चारधाम यात्रा 1 जुलाई सेशुरू करने की बात कही थी

संशोधित SOP में चारधाम यात्रा प्रतिबन्धित सम्बन्धी दिशा निर्देश

B.L. चारधाम यात्राः

मा. उच्च न्यायालय के आदेश, दिनांक 28 जून, 2021 के अनुपालन में चारधाम यात्रा को तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेशों तक स्थगित किया जाता है। अर्थात् दिनांक 01 जुलाई, 2021 से प्रस्तावित यात्रा अब अग्रिम आदेशों तक प्रतिबंधित रहेगी।

.M. गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी पत्र सं0 40-34 / 2020-DMI(A) दिनांक 19 जून, 2021 द्वारा दिये गये दिशा-निर्देश (संलग्न) जैसे लोकडाऊन खुलने के दौरान COVID appropriate behavior के तहत Fivefold Strategy; test-track treat, vaccination and following of COVID appropriate behavior एवं इस पत्र में उल्लेखित अन्य दिशा-निर्देशों का अनुपालन करने के लिए सभी संबंधितों को निर्देश दिया जा रहा है ।

गौरतलब है कि सोमवार की देर रात 10बजकर 24 मिनट पर जारी दोपहर।में 1 जुलाई से चारधाम यात्रा शुरू करने की बात कही गयी थी। जबकि नैनीताल हाईकोर्ट सोमवार को ही चारधाम यात्रा पर रोक लगा चुकी थी। आश्चर्यजनक है कि रामनगर के चिन्तन शिविर में उलझे सीएम व अन्य नेताओं से अधिकारी कोई दिशा निर्देश नही ले पाए। इसी बीच, सोमवार की रात शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा कि सरकार हाईकोर्ट के निर्णय के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी। लेकिन SOP में चारधाम यात्रा एक जुलाई से शुरू करने को लेकर मीडिया में हलचल मच गई। नौकरशाही भी कोर्ट के फैसले के बाद SOP पर कोई फैसला नहीं ले पायी। लिहाजा, कोर्ट की अवमानना के डर से डरी नौकरशाही को सुबह सवा दस बजे ही संशोधित SOP जारी करनी पड़ी। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। तीर कमान से छूट चुका था…

गौरतलब है कि सोमवार को ही हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा पर रोक लगाते हुए सरकार को फटकार लगाई थी। इस बीच, शासकीय प्रवक्ता सूबोध उनियाल ने कोर्ट के निर्णय के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की भी बात कही थी।

अधिकारियों की लापरवाही से सरकार की काफी किरकिरी हो रही है।

Pls clik-चारधाम यात्रा

गजबवा- हाईकोर्ट के स्टे के बाद भी चारधाम यात्रा 1 जुलाई से, SOP जारी

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *