कोटद्वार की फार्मा फैक्ट्री में बन रहे थे नकली इंजेक्शन। 2500 में बेच चुके थे 2 हजार इंजेवशन।
उत्तराखंड में नकली इंजेक्शन बेचने की बात प्रकाश में नही आई-ASP कोटद्वार
अविकल उत्त्तराखण्ड
कोटद्वार। दिल्ली पुलिस ने बीती रात कोटद्वार की एक फार्मा फैक्ट्री में नकली रेमडेसिविर के करीब दो सौ इंजेक्शन जब्त कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया। दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। यह लोग 25 हजार में नकली इंजेक्शन बेच रहे थे। गिरफ्तार मुजरिमों ने बताया कि अभी तक वे लोग 2 हजार से अधिक इंजेक्शन बेच चुके हैं। विस्तार से खबर पढ़िए-
दिल्ली पुलिस ने कोटद्वार में नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, महिला सहित पांच गिरफ्तार
फैक्ट्री से रेमडेसिविर के 200 नकली डोज, पैकिंग का सामान और मशीन बरामद
25 हजार रुपये में बेचते थे एक डोज, अब तक बचे चुके थे दो हजार से ज्यादा डोज
गिरफ्तार मुजरिमों की सूची
1- मनोज कुमार झा पुत्र जटाधर झा निवासी मकान नंबर 2 गली नंबर 4 कृष्णा कॉलोनी फरीदाबाद उम्र 40 वर्ष
2- शोएब खान पुत्र मोहम्मद राशिद निवासी मकान नंबर 1203 /2 मुल्तानी मोहल्ला गांधी नगर नई दिल्ली
3- मनीष गोयल पुत्र विमल गोयल निवासी जीदो आकाशदीप अपार्टमेंट सेक्टर 5 राजेंद्र नगर नई दिल्ली
4- साधना शर्मा w/o विकास वशिष्ठ निवासी b1 /227 थर्ड फ्लोर यमुना विहार दिल्ली
5- पुष्कर फाखले पुत्र चंद्रकांत फाखले निवासी प्लॉट नंबर 39 सिंधु रतना करगांव रोड चालीसगांव जिला जलगांव महाराष्ट्र
6- आदित्य गौतम पुत्र कृष्ण गोपाल शर्मा निवासी नगला चीना पोस्ट गुरुकुल नारसन हरिद्वार,अरेस्ट हुआ मेरठ से
7- वतन कुमार सैनी पुत्र मांगेराम सैनी निवासी A-14 सुभाष नगर हरिद्वार उम्र 35 वर्ष
कोटद्वार। दिल्ली पुलिस ने कोटद्वार में नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन तैयार करने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश कर एक महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने फैक्ट्री से रेमडेसिविर के 200 नकली डोज, पैकिंग का सामान और मशीन बरामद की है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह एक डोज 25 हजार रुपये में बेचते हैं तथा अब तक दो हजार से ज्यादा डोज बेच चुके हैं। जांच में पता चला कि उत्तराखंड ड्रग यूनिट पहले भी एक बार इस फैक्ट्री को सील कर चुकी है.
दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने ट्वीट कर इस फैक्ट्री पर छापेमारी की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी की सूचना पर पिछले हफ्ते दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने साउथ दिल्ली स्थित बत्रा अस्पताल के पास से दो लागों मोहन झा और मोहम्मद शोएब को गिरफ्तार कर उनसे रेमेडेसिविर इंजेक्शन के 10 वायल बरामद किए थे। दोनों ने पूछताछ में बताया कि वह एक महिला से इंजेक्शन लेकर अस्पताल के बाहर मरीज के परिजनों को 25 से 40 हजार रुपये में बेचते हैं। इस पर पुलिस ने दिल्ली से महिला और उसके एक और साथी को गिरफ्तार किया।
महिला ने पूछताछ में बताया कि वह रुड़की निवासी वतन सिंह से रेमेडेसिविर इंजेक्शन लेकर उसे आगे बेचने के लिए देती है। इस खुलासे के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने रुड़की से वतन सिंह को गिरफ्तार कर उसके पास रेमडेसिविर के इंजेक्शन बरामद किए। पुलिस ने इन इजेक्शन की जांच की तो वे नकली निकले। वतन सिंह ने पुलिस को बताया कि वह कोटद्वार में नकली रेमडेसिविर तैयार कर उसे कोविड मरीजों के परिजनों को बेचता है।
दिल्ली पुलिस ने गुरुवार देर रात को वतन सिंह को साथ लेकर कोटद्वार में अवैध फैक्ट्री पर छापा मारा। पुलिस ने यहां से रेमडेसिविर के लगभग 200 नकली डोज, बड़ी मात्रा में पैकिंग का सामान एवं मशीन बरामद की।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री रुड़की में है और एड्रेस कोटद्वार का दिया हुआ था उस पते के आधार पर 5 लोगो को उठा कर ले गई टीम
क्या कहा ASP कोटद्वार ने
23 अप्रैल को क्राईम ब्रान्च चाण्क्यपुरी नई दिल्ली की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मोहम्मद सोयब खान निवासी साहदरा, दिल्ली एवं मोहन कुमार झा निवासी फरीदाबाद हरियाणा को कुछ नकली रेमडेसिविर इंजेक्षन बेचते हुए गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार किये गये उक्त दोनों अभियुक्तो से की गई पूछ-ताछ के आधार पर दिल्ली क्राईम ब्रान्च की एक टीम द्वारा दिनांक 27-04-2021 को हरिद्वार के रानीपुर क्षेत्र में वतन सैनी पुत्र मागेराम सैनी, निवासी गली न 04 टिहरी विस्थापित कालोनी के घर पर दबिश देकर वतन सैनी तथा उसकी पत्नी अर्पिता मिश्रा को हिरासत में लेकर, घर से विभिन्न कम्पनियों के दवाईयों के रैपर, इंजेक्शन (बिना लेबिल के) की बरामदगी के साथ कुछ नकदी भी बरामद की गई।
उपरोक्त कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रान्च दिल्ली की टीम के साथ स्थानीय पुलिस थाना रानीपुर एवं हरिद्वार के ड्रग्स इन्सपेक्टर की मौजूदगी में संयुक्त रूप से कार्यवाही की गई ।
उपरोक्त सूचना उत्तराखण्ड एस0टी0एफ0 को मिलने के बाद एसटीएफ द्वारा क्राइम ब्रान्च चाणक्यपुरी से लगातार सम्पर्क बनाये रखा गया तथा उक्त सम्बन्ध में कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी मिलने पर एसटीएफ से समन्वय बनाने के लिए अवगत कराया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों से की गई पूछ-ताछ से एक व्यक्ति आदित्य गौतम का नाम भी प्रकाश में आया था, जिसे क्राईम ब्रान्च दिल्ली द्वारा गिरफ्तार किया गया। आदित्य गौतम पौड़ी जनपद के कोटद्वार में ‘‘नेक्टर हर्ब्स एंड ड्रग्स फार्मा‘‘ नाम की कम्पनी में लीज में पार्टर है। नेक्टर नेक्टर फार्मा द्वारा बुखार और गैस की कुछ दावा तथा पशुयों के लिए सिरप आदि बनाया जाता है।क्राइम ब्रान्च दिल्ली द्वारा उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्तों का रिमाण्ड लिया गया । उक्त सम्बन्ध में समस्त सूचनाओं के संकलन के उपरान्त उत्तराखण्ड एसटीएफ से निरीक्षक संदीप नेगी के नेतृत्व में एक टीम दिल्ली जा चुकी है, एक टीम को कोटद्वार तथा एक निरीक्षक के नेतृत्व में एसटीएफ की एक टीम हरिद्वार में सूचना संकलन कर रही है।
अभी तक की जानकारी के अनुसार एक कम्पनी का इंजेकशन जो कि एन्टी बायोटिक के रूप में इस्तेमाल होता है, उसका लेबल हटाकर रेमडेसिविर के इंजेकशन “COVIPRI” का लेबल लगाकर विभिन्न स्थानों पर फुटकर में बेचे जाने की बात प्रकाश में आई है। अभी तक की जाच से किसी फैक्ट्री द्वारा इंजेकशन बनाने की बात प्रकाश में नहीं आई है। हरिद्वार के रूढ़की क्षेत्र में इस इंजेकशन का लेबल एक प्रिन्टिगं प्रेस द्वारा बनाये जाने की बात प्रकाश में आई है जिसके लिए एक टीम को हरिद्वार-रूढ़की भेजा गया है।
अभियुक्तो से अभी तक कि प्रारंभिक पूछताछ में उत्तराखंड में नकली इंजेक्शन बेचने की बात प्रकाश में नही आई है।मात्र रुड़की के एक प्रिंटिंग प्रेस में लेबल रेमदेसिवियर इंजेक्शन के नकली छापने की पुष्टि हुई है।जिसका प्रयोग एक कंपनी के एंटीबायोटिक इंजेक्शन पर चस्पा कर उत्तराखंड के बाहर बेचा जा रहा था।उपरोक्त अभियुक्त आदित्य गौतम ने अपने घर पर कंप्यूटर से फ़र्ज़ी लेबल डिज़ाइन किया तथा बैजू नामक व्यक्ति जो रुड़की में एक प्रिंटिंग प्रेस में काम करता है,उसके द्वारा प्रिंट आउट निकलवाया गया।
खास खबर,pls clik
कौन बनेगा सीएम तीरथ का सलाहकार
ब्रेकिंग-पूर्व आईएफएस आरबीएस रावत बनेंगे सीएम तीरथ के सलाहकार
ब्रेकिंग-पूर्व आईएफएस आरबीएस रावत बनेंगे सीएम तीरथ के सलाहकार
बीते 48 घण्टे में निरंजनी अखाड़ा के तीन संतों की मौत, कई कोरोना पॉजिटिव
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245