टॉप 11 राज्यों में छह हिमालयी राज्य भी शामिल
नीति आयोग की रिपोर्ट-बेहतर स्वास्थ्य के मसले में देश में छठे नंबर पर उत्तराखण्ड
कुल कोरोना मौत-6631
रिकवरी -90.44 प्रतिशत
एक्टिव केस-19283
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। बेशक उत्त्तराखण्ड में संक्रमण की दर (6.78) घट रही है।लेकिन डेथ रेट में लगातार उछाल से गंभीर संकट बना हुआ है। पंजाब के डेथ रेट 2.6% प्रतिशत के बाद उत्त्तराखण्ड 2 प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर बना हुआ है।

कोविड की दूसरी लहर से हिमालयी राज्यों के डेथ रेट में इजाफा हुआ है। डेथ रेट के मामले में देश के टॉप 11 ( राज्य व केंद्रशासित ) राज्यों में छह हिमालयी राज्य भी शामिल हैं।

पूर्वोत्तर राज्य नागालैंड 1.9%, हिमाचल -मेघालय 1.7%, सिक्किम-मणिपुर 1.6 % डेथ रेट है। कोविड 19 की दूसरी लहर में हिमालयी राज्यों की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल भी खोल कर रख दी।

सतत विकास लक्ष्य इंडेक्स 2020-21

Pls clik
कोरोना से 43 मौतें, 15 बैकलॉग डेथ, ब्लैक फंगस से एक की मौत
सतत विकास लक्ष्य में उत्तराखण्ड तीसरे व बेहतर कानून व्यवस्था में टॉप पर
कोरोना कहर में सीएम तीरथ लड़ पाएंगे उपचुनाव? संवैधानिक संकट की आहट!


