कोरोना की सुनामी को रोकेंगे हाईपावर आईएएस व आईपीएस नोडल अफसर

अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने एक दर्जन आईएएस व आईपीएस को दी कोविड कार्यों के निरीक्षण की जिम्मेदारी

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, प्रवासी मूवमेंट, ग्रामीण क्वारन्टीन सेंटर / होम आइसोलेशन आदि व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग करेंगे।

सभी नोडल अधिकारी प्रतिदिन अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार को ब्रीफ करेंगे। पंवार प्रगति रिपोर्ट सीएम तीरथ को सौंपेंगी।

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। कोविड संक्रमण की सुनामी से चिंतित तीरथ शासन धड़ाधड़ नोडल अधिकारियों बना कर जिम्मेदारियों का बंटवारे में जुटी है। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के हस्ताक्षर से एक दर्जन IAS IPS व IFS अधिकारियों को कोरोना महामारी से जुड़े विभिन्न सेक्टर में नोडल अधिकारी बनाया गया है। यह आदेश 26 अप्रैल को किये गए। यह सभी नोडल अधिकारी अपर मुख्य सचिव नियोजन मनीषा पंवार को प्रतिदिन ब्रीफ करेंगे। मनीषा पंवार प्रगति के बारे में सीएम को ब्रीफ करेंगी। यह नोडल अधिकारी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, प्रवासी मूवमेंट, ग्रामीण क्वारन्टीन सेंटर / होम आइसोलेशन आदि व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग करेंगे।

27 अप्रैल को उत्त्तराखण्ड में 96 लोगों की मौत व 5700 संक्रमित पाए जाने के बाद शासन स्तर पर हलचल मच गई। कई जगह अव्यस्था होने से जनता को आवश्यक सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। जनता में सिस्टम के खिलाफ गहरी नाराजगी देखी जा रही है।
परेशान जनता का कहना है कि विभिन्न वस्तुओं की आपूर्ति के लिए दिए गये मोबाइल नंबर उठ ही नही रहे हैं। जिला स्तर पर बने नोडल अधिकारी भी एक सीमा तक ही लोगों की मदद कर पा रहे हैं।

अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का आदेश

राज्य सरकार द्वारा कोविड 19 की द्वितीय लहर पर प्रभावी रोकथाम हेतु युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है। इस हेतु कार्यालय आदेश संख्या 24 / पी. एस. / अमुस / 2021 दिनांक 26 अप्रैल 2021 द्वारा विभिन्न कार्यों यथा ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन, प्रवासी मूवमेंट, ग्रामीण क्वारन्टीन सेंटर / होम आइसोलेशन आदि व्यवस्थाओं के प्रभावी पर्यवेक्षण हेतु नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं।

संबंधित नोडल अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से कृत कार्यवाही / अनुपालन से प्रत्येक दिवस श्रीमती मनीषा पंवार, अपर मुख्य सचिव नियोजन को अवगत कराया जायेगा। अपर मुख्य सचिव द्वारा दैनिक रूप से समीक्षा करते हुए नोडल अधिकारियों के माध्यम से कोविड नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। उक्तानुसार कृत कार्यवाही / प्रगति से श्रीमती मनीषा पंवार द्वारा समय-समय पर मा. मुख्यमंत्री को अवगत कराया जायेगा।

Pls clik

हरिद्वार में कर्फ्यू, 18 प्लस रजिस्ट्रेशन 28 से, देखें कोविड फोन डायरेक्टरी

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *