उत्त्तराखण्ड में डेथ रेट 1.94 %
कुल बैकलॉग डेथ-720
सीएम तीरथ ने बड़कोट कोविड केअर की देखी तैयारी
सांसद बलूनी ने 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की एक और खेप भेजी उत्तराखंड
देहरादून। उत्त्तराखण्ड में कोरोना से 58 मौत हुई। बैकलॉग डेथ 41 बतायी गयी। ब्लैक फंगस से अभी तक 15 मौतें हो चुकी है। हेल्थ बुलेटिन में चम्पावत में 8 हरिद्वार 3 व यूएस नगर में 30 बैकलॉग मौतें दर्शायी गयी।
हेल्थ बुलेटिन,29 मई 2021
41 बैकलॉग डेथ
ब्लैक फंगस से अब तक 15 मौत
सीएम तीरथ ने बड़कोट कोविड केअर की देखी तैयारी
बड़कोट- मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शनिवार को बड़कोट में कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों से कोविड केयर सेंटर की विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने कोविड केयर सेंटर में दवाओं, खान-पान एवं अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। अवगत कराया गया कि कोविड केयर सेंटर में चिकित्सकों द्वारा नियमित देखभाल की जा रही है। भोजन, स्वच्छता एवं अन्य व्यवस्थाएं भी अच्छी हैं। इसके उपरान्त मुख्यमंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नौगांव का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कोविड सेल से होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों से फोन से वार्ता कर उनका हालचाल जाना।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए राज्य सरकार द्वारा हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं। डॉक्टरों को दूरस्थ क्षेत्रों में तैनाती दी गई है। कोविड के दौरान डॉक्टरों की कमी न हो, इसके लिए जिलाधिकारियों को भी अधिकार दिया गया है कि कोविड के दौरान मानक के अनुसार एवं आवश्यकतानुसार डॉक्टरों की तैनाती कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तरकाशी जनपद में कोविड के नियंत्रण के लिए अच्छे प्रयास हुए हैं। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के दृष्टिगत सरकार द्वारा पूरी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। अस्पतालों एवं कोविड केयर सेंटरों में बच्चों के लिए अलग वार्ड की व्यवस्था के साथ ही उनके अभिभावकों के लिए भी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। सीएचसी स्तर तक भी आक्सीजन प्लांट की व्यवस्था की जा रही है।
इस अवसर पर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार यतीश्वरानन्द, उत्तरकाशी के भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश चौहान, अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
सांसद बलूनी ने 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की एक और खेप भेजी उत्तराखंड
बलूनी की अपील पर सिंगापुर के बाद कनाडा के प्रवासी उत्तराखंडी आये आगे मदद के लिए आगे
उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख श्री अनिल बलूनी ने आज फिर 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की खेप उत्तराखंड को भेजी। ये ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कनाडा में रहने वाले प्रवासी उत्तराखंडियों द्वारा भेजे गए हैं, जो कि आज ही भारत पहुंचे। कनाडा की थपलियाल फाउंडेशन और केयर फॉर कॉज संस्था द्वारा संयुक्त रूप से उक्त सामग्री भेजी गई है। सांसद बलूनी ने कंसंट्रेटर के ट्रक को दिल्ली से उत्तराखंड के लिए रवाना किया। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में सभी राज्य सरकारें कोरोना महामारी के साथ मजबूती के साथ लड़ रही है। जनता की सजगता और सहयोग से संक्रमण बहुत कम हुआ है, किंतु खतरा अभी टला नहीं है। हमें अभी भी सचेत रहना है और सावधानी बरतनी है।
सांसद बलूनी ने थपलियाल फाउंडेशन के प्रमुख मुरारी लाल थपलियाल और केयर फॉर कॉज के विकास शर्मा का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि आपदा के समय विदेश के प्रवासी उत्तराखंडियों का सहयोग उनके मातृभूमि के प्रति असीम प्रेम को दर्शाता है। भविष्य में भी उनके द्वारा उत्तराखंड के लिए इस तरह के सहयोग की निरंतर अपेक्षा रहेगी।
मुख्यमंत्री तीरथ ने पीपीई किट पहनकर कोरोना मरीजों से मुलाकात की
कोरोना संक्रमितों से हालचाल पूछा, हौसला बढ़ाया
जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी का निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शनिवार को जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। पीपीई किट पहनकर कोविड मरीजों से मिले व शीघ्र उनके स्वास्थ्य होने की शुभकामनाएं दी। सभी कोरोना वारियर्स के बेहतर कार्य के लिए प्रशंसा की। उसके उपरांत मुख्यमंत्री ने कोविड केयर सेन्टर जीएमवीएन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया व मरीजों से मिले।
बाद में अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि डाक्टर्स, नर्स,तथा सम्बन्धित स्टाॅफ लगातार समर्पित भाव से लगे हुए है व करीब 3-4 घंटे पीपीई किट पहनकर अपनी सेवाएं दे रहे है। मैंने खुद आधे घंटे पीपीई किट पहना तो महसूस हुआ कि यह कितना बङा सम्पर्ण व तपस्या है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहली बार किसी दुख या आपदा की घङी में राशन में चीनी शामिल की गई है और सभी राशन कार्ड धारकों को 2 किलो चीनी प्रति राशन कार्ड प्रति माह दी जाएगी ।
मुख्यमंत्री ने जिला चिकित्सालय में स्थापित 200 एलपीएम का ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया।
उत्तराखंड पुलिस द्वारा कोरोना की दूसरी लहर 24 मार्च 2021 से दिनांक 29 मई 2021 तक कोविड-19 के संक्रमण को रोकने हेतु की गई कार्यवाही साथ ही 01 मई 2021 से उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा चलाये जा रहे मिशन हौसला के तहत अब तक आम जनता की सहायता हेतु कृत कार्यों का विवरण
Pls clik
गढ़वाल विवि – अंक सुधार / बैक परीक्षा, करें ऑनलाइन आवेदन, देखें आदेश
माध्यमिक शिक्षा में अनुकम्पा तबादले का प्रस्ताव शासन के विचारार्थ भेजा
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245