कोरोना डेथ 116- IDPL में फिर बनेगी ऑक्सीजन, श्रीनगर में लगेगा प्लांट

15 साल से बन्द पड़े आईडीपीएल के ऑक्सीजन गैस प्लांट से जल्द शुरू होगा उत्पादन। सेना के इंजीनियर जुटे

200 बेड के क्वारंटाइन सेंटर से हरिद्वार वासियों को होगा लाभ -महाराज


श्रीनगर संयुक्त चिकित्सालय में एक हजार एलएमपी का ऑक्सीजन प्लांट लगेगा
श्रीकोट मेडिकल काॅलेज में 10 तथा संयुक्त चिकित्सालय में 5 आईसीयू बैड बनायेगा रेल निगम
राज्य मंत्री डाॅ धन सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित वर्चुअल मीटिंग में लिया गया निर्णय

पर्वतीय इलाकों में कोरोना से मौत का ग्राफ एकाएक ऊपर चढ़ा। राज्य में हुई 4245 कोरोना मौतों में 613 पर्वतीय जिलों में हो चुकी है।

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। उत्त्तराखण्ड में कोरोना से 116 मौत की खबर है। 5775 लोग संक्रमित पाये गए। जबकि कुल मौतें 4426 हो चुकी है। इधर राज्य के नौ पर्वतीय जिलों में भी मृत्यु का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है । 15 मॉर्च से 30 अप्रैल तक पर्वतीय जिलों में कुल मौतों का 11.9 प्रतिशत रहा। इस दौरान पर्वतीय इलाके में 312 मृत्यु हुई। लेकिन 1 से 13 मई तक सिर्फ 13 दिन में पर्वतीय जिलों में 301 मौत हुई। और यह आंकड़ा 18.6 प्रतिशत तक जा पहुंचा है। राज्य में हुई 4245 कोरोना मौतों में 613 पर्वतीय जिलों में हो चुकी है। यह कुल मौतों का 14.4प्रतिशत है। देखिये विश्लेषक अनूप नौटियाल की रिपोर्ट-


श्रीनगर मेडिकल काॅलेज एवं संयुक्त चिकित्सालय को रेल निगम की नई सौगात


संयुक्त चिकित्सालय में एक हजार एलएमपी का ऑक्सीजन प्लांट लगेगा
मेडिकल काॅलेज में 10 तथा संयुक्त चिकित्सालय में 5 आईसीयू बैड बनायेगा रेल निगम
राज्य मंत्री डाॅ धन सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित वर्चुअल मीटिंग में लिया गया निर्णय


देहरादून।
वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली मेडिकल काॅलेज एवं संयुक्त चिकित्सालय श्रीनगर गढ़वाल को रेल विकास निगम ने आज दो नई सौगात दी हैं, राज्य मंत्री डाॅ धन सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित वर्चुअल मीटिंग में निर्णय लिया गया है कि रेल विकास निगम श्रीनगर मेडिकल काॅलेज में उच्च गुणवत्ता के 10 आईसीयू बैड तैयार कर के देगा। इसके अतरिक्त रेल निगम संयुक्त चिकित्सालय श्रीनगर में 1000 एमएमपी क्षमता का ऑक्सीजन प्लाॅट स्थापित करने के साथ ही उच्च गुणवत्ता के 5 आईसीयू बैड़ स्थापित करेगा।


वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से राज्य मंत्री डाॅ धन सिंह रावत ने आज अपनी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत श्रीनगर गढ़वाल की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की । इस दौरान उन्होने मेडिकल काॅलेज में पूर्व में निर्माणधीन 30 आईसीयू बैड स्थापित किये जाने की समीक्षा करते हुये कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिये। इसके अलावा रेल निगम द्वारा स्थापित किये जा रहे 10 नये आईसीयू बैड़ का कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश प्रार्चाय तथा रेल निगम के अधिकारियों को दिये।

डाॅ रावत ने कहा कि श्रीनगर पूरे गढ़वाल मण्डल का केन्द्र बिन्दु है जहाॅ पर उपचार के लिए मेडिकल काॅलेज में आने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिसको देखते हुए मेडिकल काॅलेज में लगातार स्वास्थ्य सुविधायें बढ़ायी जा रही है। इसके अलावा नगर क्षेत्र में रेल विकास निगम द्वारा बनाये गये 52 बेड़ के चिकित्सालय में भी उच्च स्तरीय सुविधाएं स्थापित की जा रही हैं, ताकि आमलोगों को अच्छी चिकित्सा सुविधा मिल सके। उन्होने इस कार्य के लिए रेल विकास निगम के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। बैठक में निदेशक एनआरएचएम उत्तराखण्ड, सोनिका, जिलाधिकारी पौड़ी,वीके जोकडंडे, मेडिकल काॅलेज के प्रार्चाय डाॅ सीएम रावत, मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई, मुख्य चिकित्साधिकारी पौड़ी, डाॅ मानोज शर्मा, रेल विकास निगम के डीजीएम, विजय डंगवाल सहित तमाम अधिकारी वर्चुवल माध्यम से बैठक में प्रतिभाग किया।

200 बेड के क्वारंटाइन सेंटर से हरिद्वार वासियों को होगा लाभ -महाराज

हरिद्वार स्थित श्री प्रेमनगर आश्रम में 200 बेड का स्वारंटीन सेंटर खुला

हरिद्वार 14 मई। सभी सुविधाओं से युक्त हरिद्वार स्थित श्री प्रेमनगर आश्रम में 200 बेड का क्वारंटीन सेंटर का शुक्रवार को विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया।

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि प्रेमनगर आश्रम में बने अस्थाई 200 बेड क्षमता वाले इस क्वारंटाइन सेंटर में निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराने की सुव्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त एक एंबुलेंस भी उपलब्ध कराई गई है। साथ ही आश्रम परिसर में ही दो कोविड वैक्सीनेशन शिविर भी गतिशील है। उन्होंने कहा कि श्री प्रेमनगर आश्रम समय-समय पर प्राकृतिक आपदाओं में अपना अहम योगदान देता रहा है। राज्य में कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु हम संकल्पबद्ध हैं।

महाराज ने कहा कि प्रेमनगर आश्रम का समय-समय पर अपने सामाजिक दायित्वों एवं प्राकृतिक आपदाओं में योगदान हमेशा से ही उल्लेखनीय रहा है। कोविड-19 वैश्विक महामारी के समय आश्रम शुरू से ही अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर कार्य करता आया है। उन्होंने कहा कि 200 बेड़ का क्वारंटीन सेन्टर से हरिद्वार वासियों को इसका लाभ प्राप्त होगा। शुभारंभ के अवसर पर प्रेमनगर आश्रम के प्रबन्धक पवन सहित समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।

15 साल से बन्द पड़े आईडीपीएल के ऑक्सीजन गैस प्लांट से जल्द शुरू होगा उत्पादन। सेना के इंजीनियर जुटे

अविकल उत्त्तराखण्ड

ऋषिकेश । कोरोना संक्रमण की वर्तमान परिस्थिति में ऑक्सीजन की किल्लत को पूरा करने के लिए आईडीपीएल के ऑक्सीजन गैस प्लांट को पुनर्जीवित करने में सेना के इंजीनियरों ने मोर्चा संभाला है।इस संबंध में आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया एवं सेना के इंजीनियरों का उत्साहवर्धन किया। अग्रवाल ने कहा है कि ऑक्सीजन प्लांट को पुनर्जीवित करने के लिए सेना के इंजीनियरों द्वारा 90 प्रतिशत सफलता हासिल कर ली गई है।


आईडीपीएल में बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को फिर से पुनर्जीवित करने की कवायद में सेना के इंजीनियरों की टीम पिछले 12 दिनों से ऑक्सीजन प्लांट की मरम्मत कर रही है साथ ही आईडीपीएल के मैकेनिकल और इलेक्ट्रिक विभाग की टीमें भी इंजीनियरों की मदद कर रही है।इंजीनियरों के अनुसार ऑक्सीजन प्लांट बीते कई वर्षों से बंद पड़ा है ऐसे में मशीनों की कई पार्ट खराब हो चुके हैं, जिनको बदलकर नये पार्ट्स लगवाए जाने का कार्य किया जा रहा है एवं सप्लाई लाइन की भी जाँच की जा रही है।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने सेना के इंजीनियरों द्वारा मुस्तैदी से कार्य किए जाने पर उनका धन्यवाद एवं अभिनंदन किया।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पिछले दिनों उनके द्वारा प्लांट का निरीक्षण किया गया था जिसमें उन्हें आईडीपीएल प्रशासन द्वारा अवगत कराया गया था कि 15 साल पहले तक प्लांट चलता था लेकिन अब मशीनें जंग खा गई है एवं कोई भी पुर्ज़ा यदि आवश्यक हो तो उसका मिलना भी मुश्किल है। अग्रवाल ने कहा कि इसके बावजूद भी सेना के इंजीनियरों ने लगातार दिन-रात कार्य कर 90 प्रतिशत सफलता हासिल कर ली है। अग्रवाल ने कहा कि सेना के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि इंजीनियरों द्वारा एयर सेपरेटर पर कार्य चल रहा है जिसमें एयर से ऑक्सीजन को सेपरेट किया जाएगा, जिस पर सफलता मिलने के बाद इस ऑक्सीजन प्लांट से ऑक्सीजन का उत्पादन शुरू किया जा सकता है।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना संक्रमण की इस महामारी में जहां पूरा देश चुनौतियों से जूझ रहा है वहीं इस ऑक्सीजन प्लांट के शुरू होने से बहुत से लोगों का जीवन बचाया जा सकता है।उन्होंने कहा कि वर्तमान में सबसे बड़ी आवश्यकता जीवन रक्षक दवाइयों एवं ऑक्सीजन की ही है।


इस अवसर पर सेना के कैप्टन अर्जुन राणा, आईडीपीएल के उप महाप्रबंधक गंगा प्रसाद अग्रहरि, इंचार्ज डी एस राणा, रमेश शर्मा, रविंद्र कश्यप, सुभाष वाल्मीकि, महावीर चमोली, पार्षद सुंदरी कंडवाल, निर्मला उनियाल, सुनील शर्मा, अजीत वशिष्ठ, सुमित सेटी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Pls clik

कोरोना कहर के बीच खुले यमुनोत्री धाम के कपाट , पंचमुखी डोली केदार रवाना

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *