योगमाता पायलट बाबा हॉस्पिटल में हुई 26 कोरोना मौत सोमवार के बुलेटिन में दर्शायी गई। यह कोरोना मौतें 19 अप्रैल से 19 मई के बीच हुई। इसके अलावा देहरादून के आरोग्यधाम hospital में 19 मई को हुई एक कोरोना मौत को भी 24 मई के बुलेटिन में शामिल किया गया। बीते सप्ताह से हेल्थ बुलेटिन में अभी तक 429 कोरोना मौत को बैकलॉग कालम में डालकर दर्शाया गया है।
बैकलॉग डेथ का अर्थ- कुछ अस्पतालों ने अप्रैल/माह में हुई कोरोना डेथ छुपाई थी। सरकारी पोर्टल में दर्ज नही की थी। अब यह मामला पकड़ में आया तो पता चल रहा है कि किस अस्पताल ने कितनी कोरोना डेथ छुपाई। इन्ही डेथ को हेल्थ बुलेटिन में backlog death के तौर पर प्रस्तुत किया जा रहा है। अभी तक 429 छुपाई गई डेथ (बैकलॉग डेथ) का पता चल सका है। कोरोना मौत छुपाने में कई बड़े बड़े अस्पताल भी शामिल है लेकिन राज्य सरकार कोई एक्शन नही ले पा रही है।
राज्य सचिवालय में समीक्षा अधिकारी संदीप चमोला का निधन
ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए एम्स ऋषिकेश में 100 बेड तैयार। विशेषज्ञ चिकित्सकों की 2 टीमें गठित
आठ जिलों में PR रेट 10 प्रतिशत से अधिक। अल्मोड़ा,टिहरी पौड़ी जिले में positive रेट 18 प्रतिशत के आसपास। कुल positive रेट लगभग 10 प्रतिशत
इस साल नहीं होंगे तबादले। covid curfew 1 जून तक। शराब की दुकानें नही खुलेंगी। plss clik news link
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। सोमवार 24 मई को कोरोना से 95 मौत हुई। इसके अलावा 27 मौतें बैकलॉग की दिखाई गई। 67 डेथ देहरादून में हुई। 2071 संक्रमित चिन्हित हुए।
म्यूकर माइकोसिस के मरीजों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी के मद्देनजर ग्रसित मरीजों के लिए एम्स, ऋषिकेश में 100 बेड तैयार किए गए हैं। इनमें आईसीयू सुविधा वाले 10 बेड शामिल हैं।
बैकलॉग डेथ-हरिद्वार में 26 व देहरादून में 1 कोरोना मौत
म्यूकर माइकोसिस के मरीजों के समुचित उपचार के लिए एम्स में विशेषज्ञ चिकित्सकों की 2 टीमें गठित की गई हैं। इन टीमों में ईएनटी, न्यूरो, नेत्र, डेंटल और माइक्रोबायोलॉजी के चिकित्सक शामिल हैं। इस बाबत डीन हॉस्पिटल अफेयर्स प्रोफेसर यूबी मिश्रा जी ने बताया कि वर्तमान में एम्स में म्यूकर माइकोसिस के 70 पेशेंट भर्ती हैं। कोविड पाॅजिटिव और कोविड नेगेटिव रोगियों को अलग-अलग वार्डों में रखा गया है। म्यूकोर माइकोसिस के मरीजों की सर्जरी के लिए अलग-अलग ऑपरेशन थिएटर आरक्षित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि संस्थान में म्यूकर माइकोसिस रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसे देखते हुए अस्पताल में 10 आईसीयू बेडों समेत कुल 100 बेडों की व्यवस्था की गई है। वर्तमान स्थिति को देखते हुए इनमें अधिकांश बेड कोविड पॉजिटिव मरीजों के लिए आरक्षित हैं। उन्होंने यह भी बताया कि एम्स में भर्ती म्यूकर माइकोसिस मरीजों की संख्या के लिहाज से दवा की पर्याप्त आवश्यकता के लिए राज्य सरकार से अनुरोध किया गया है।
म्यूकर माइकोसिस ट्रीटमेंट टीम के हेड और ईएनटी विभाग के सर्जन डाॅ. अमित त्यागी ने बताया कि शुगर के मरीजों को इस बीमारी से विशेष सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि बिना चिकित्सकीय सलाह के स्टेराॅयड का सेवन शुगर वाले कोविड मरीजों के लिए बेहद नुकसानदायक है।
उत्त्तराखण्ड पुलिस-मिशन हौसला
उत्तराखंड पुलिस द्वारा कोरोना की दूसरी लहर 24 मार्च 2021 से दिनांक 24 मई 2021 तक कोविड-19 के संक्रमण को रोकने हेतु की गई कार्यवाही साथ ही 01 मई 2021 से उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा चलाये जा रहे मिशन हौसला के तहत अब तक आम जनता की सहायता हेतु कृत कार्यों का विवरण
आठ जिलों में 10 प्रतिशत से ज्यादा positive rate
विधानसभा सचिवालय में समीक्षा अधिकारी संदीप चमोला का निधन
इस साल नहीं होंगे तबादले। covid curfew 1 जून तक। शराब की दुकानें नही खुलेंगी। plss clik news link
Pls clik
कोविड कर्फ्यू – एक जून तक बन्द रहेंगी वाइन शॉप और बार, नयी SOP जारी
कोरोना कर्फ्यू 1 जून तक, दुकानें खुलने का समय बदला
बिग ब्रेकिंग-उत्त्तराखण्ड में 2021-22 का तबादला सत्र शून्य,मुख्य सचिव का आदेश
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245