कोविड कर्फ्यू – एक जून तक बन्द रहेंगी वाइन शॉप और बार, नयी SOP जारी

कोविड कर्फ्यू 1 जून तक बढ़ा। आवश्यक सेवा से जुड़ी दुकानें अब 8 से 11 तक खुलेंगी।

राशन और किराने की दुकानों हेतु आम जनता को 28 मई को सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आवश्यक वस्तुओं के क्रय हेतु आवाजाही में छूट रहेगी।

बाहरी राज्यों से आने वाले 72 घण्टे पूर्व की RTPCR नेगेटिव रिपोर्ट साथ लाएं

2021-22 सत्र में नहीं होंगे तबादले, clik link

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। शराब के शौकीनों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। 1 जून तक बढ़े कोविड कर्फ्यू में शराब की दुकाबे व बार को बंद ही रखने का फैसला किया गया है।

उत्तराखंड में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने प्रदेश में कोविड कर्फ़्यू को आगामी 1 जून तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्देशों के बाद राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है। अग्रिम आदेशों तक शराब की दुकान व बार बंद रहेंगे। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने यह आदेश 24 मई को जारी किए।

सरकार के शासकीय प्रवक्ता कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि प्रदेश में कोविड कर्फ़्यू को 1 जून तक बढ़ाया गया है। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि व्यापारियों की मांग के अनुरूप मुख्यमंत्री जी के साथ विमर्श के बाद बाजार खुलने के समय को 7:00 से 10:00 के बजाए सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक खोलने का निर्णय लिया गया है। जिसमें पूर्व की भाँति आवश्यक सेवाओं दूध, मीट मछली, फल, सब्जी की दुकानें खोली जा सकेगी। उन्होंने बताया कि राशन और किराने की दुकानों हेतु आम जनता को 28 मई को सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आवश्यक वस्तुओं के क्रय हेतु आवाजाही में छूट रहेगी।


शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा कि पिछले कई दिनों से कोविड का ग्राफ प्रदेश में कम होता हुआ दिख रहा है, लेकिन अपने स्तर से सरकार पूरी तरीके से इसकी रोकथाम में जुटी हुई है। श्री उनियाल ने कहा कि प्रदेश के नागरिकों की सुरक्षा ही सरकार के सबसे पहली प्राथमिकता है, लिहाजा भविष्य में कोरोना आंकड़ों में कमी आएगी तो तात्कालिक परिस्थितियों के अनुसार कोविड में ढील दी जा सकेगी।

Pls clik

कोरोना कर्फ्यू 1 जून तक, दुकानें खुलने का समय बदला

बिग ब्रेकिंग-उत्त्तराखण्ड में 2021-22 का तबादला सत्र शून्य,मुख्य सचिव का आदेश

कोविड कर्फ्यू – एक जून तक बन्द रहेंगी वाइन शॉप और बार, नयी SOP जारी

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *