देहरादून। प्रदेश में मंगलवार को कोरोना से 13 मौत हुई। 546 positive पाए गए। ब्लैक फंगस से दो की मौत का समाचार है। 53 बैकलॉग डेथ सामबे आने से सिस्टम सवालों के घेरे में है।
Positivity rate-6.69%
53 बैकलॉग डेथ- कुल बैकलॉग डेथ 868
ब्लैक फंगस से कुल 50 मौत
कोरोनाकाल में उत्त्तराखण्ड के गांवों में आने वाले सभी लोग दूसरे राज्यों से नहीं आये बल्कि राज्य के एक जिले से दूसरे जिले में।भी लोग शिफ्ट हुए।पलायन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार 1 अप्रैल से 5 मई तक कोरोनाकाल में 53092 प्रवासी उत्त्तराखण्ड आये। इनमें 34360 (64.7%) दूसरे राज्यों से आये। जबकि 16715(31.5%) लोग एक जिले से दूसरे जिले में गए।








Pls clik
राजीव तलवार अवैतनिक वाइल्ड लाइफ वार्डन मनोनीत,आदेश जारी
कोरोना से 21 व ब्लैक फंगस से 1मौत,बैकलॉग डेथ 11
सांसद बलूनी ने उत्त्तराखण्ड भेजी मेडिकल उपकरणों की एक और खेप

