वरिष्ठ साहित्यकार व पत्रकार दिवाकर भट्ट का हल्द्वानी में व प्रसिद्ध इतिहासबिद्ध श लाल बहादुर वर्मा का देहरादून में कोरोना से निधन हुआ। समाज से जुड़े विभिन्न वर्गों ने दोनों के निधन पर दुख व्यक्त किया।
गढ़वाल विवि के तीनों परिसर, प्रशासनिक भवन व उप कार्यालय 25 मई तक बन्द, देखें आदेश
दून के निजी अस्पताल में लगेगी वैक्सीन, देने होंगे पैसे
उत्त्तराखण्ड में कुल हुई 5034 कोरोना मृत्यु में दो तिहाई मृत्यु अप्रैल/मई महीने में हुई (3317/5034)। जबकि अकेले देहरादून जिले में 2571 मौतें हुईं (51%)। इसके अलावा राज्य के नौ पर्वतीय जिलों में 689 (14%) मौतें रिकॉर्ड की गई। इन 689 मौतों में पौड़ी जिले में 228 मरीजों की मौत हुई। पौड़ी जिले में पाजिटिविटी रेट भी 34 प्रतिशत है। यह आंकड़ा किसी गंभीर खतरे की ओर इशारा कर रहा है।
देहरादून। प्रदेश में मंगलवार को कोरोना से 79 मौत हुई। 5132 कुल मौतें अभी तक हो चुकी हैं
श्रीनगर। उत्तराखण्ड राज्य एवं स्थानीय स्तर पर कोविड-19 संक्रमण के मामले में हो रही अप्रत्याशित वृद्धि को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन, उप कार्यालय देहरादून एवं तीनों परिसरों को 25 मई 2021 तक बन्द किया जाता है। विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन में आवश्यकतानुसार अधिकारी एवं कर्मचारी अतिआवश्यक कार्यों का सम्पादन करेंगे। समस्त प्रध्यापकों / अधिकारियों / कर्मचारियों को निर्देशित किया जाता है कि वे अपने मोबाईल फोन ऑन रखें, इस हेतु अधिकारियों द्वारा आवश्यकता पड़ने पर अपने अधिनस्थ कर्मचारियों (जिनकी उपस्थिति आवश्यक होगी) को भी कार्यालय में उपस्थित हेतु बुलाया जायेगा। विश्वविद्यालय की आवश्यक सेवायें पूर्ववतः जारी रहेंगी।
दून के निजी अस्पताल में लगेगी वैक्सीन, देने होंगे पैसे
देहरादून। राजधानी दून के एसके मेमोरियल हास्पिटल में जून के पहले हफ्ते से 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगेगी। वैक्सीन की एक डोज की कीमत 630 रुपए (अस्पताल का चार्जिंग शुल्क अतिरिक्त) रखी गई है। वैक्सीनेशन के लिए संभावित भीड़ को देखते हुए एसके मेमोरियल हास्पिटल अन्य प्राइवेट अस्पालों को भी वैक्सीन उपलब्ध कराएगा।
कोरोना वैक्सीन कोविशिल्ड बनाने वाली सीरम इंस्टीट्यूट पूणे ने प्राइवेट अस्पतालों को 630 रुपये प्रति डोज वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) उत्तराखंड को प्रस्ताव भेजा, जिस पर आईएमए ने राज्य के सभी शाखाओं को आईएमए के माध्यम से वैक्सीन की डिमांड भेजने को कहा। राजधानी के एसके मेमोरियाल अस्पताल की ओर से सबसे पहले डिमांड भेजी गई, जिसे सीरम इंस्टीट्यूट पूणे ने स्वीकार कर लिया है।
अस्पताल के प्रबंध निदेशक और आईएमए उत्तराखंड के प्रदेश सचिव डॉ. अजय खन्ना ने उत्तराखंड में जून के पहल हफ्ते से प्राइवेट अस्पतालों में कोविड-19 वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा। एसके मेमोरियल अस्पताल से सबसे पहले इसकी शुरुआत होगी। आईएमए की ओर से प्रति वैक्सीन 630 रुपये के अलावा अस्पतालों का चार्जिंग शुल्क भी तय किया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिया कि कोविड वैक्सीन को व्यवसाय नहीं बनाया जाएगा।
Pls clik
बिग ब्रेकिंग- मुख्य सूचना आयुक्त शत्रुघ्न सिंह का इस्तीफा, तीरथ टीम में होंगे शामिल
पड़ताल- कोरोना मरीजों की रिकवरी में उत्त्तराखण्ड फिसड्डी राज्यों की पांत में
वेदऋचाओं के उदघोष के साथ ब्रह्ममुहुर्त में खुले बद्रीनाथ धाम के कपाट,देखें वीडियो
कोविड कर्फ्यू 25 मई तक,बैंक अब 2 बजे तक खुलेंगें,देखें आदेश
कोरोना से 136 की मौत,3719 पॉजिटिव, शादी में RTPCR जरूरी
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245