कोरोना विस्फोट- 197 की मौत, 5654 पॉजिटिव

डीएम जी, सुनिये, कोरोना संक्रमित के घर में अलग रूम नही तो निकट के आइसोलेशन सेन्टर में करें इलाज। स्वास्थ्य सचिब अमित नेगी का नया फरमान। आदेश जारी होने के क्रम में नया आदेश।

नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा ह्रदयेश ने हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में 50 बेड की खरीद के लिए दिए 15.70 लाख

हरीश रावत बोले, गांवों में संक्रमण की गति तेज, बने कंटेंमेंट जोन

गंगोत्री-यमुनोत्री की पहली पूजा पीएम मोदी के नाम। केदार पहुंची पंचमुखी डोली। देखें news link

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। उत्त्तराखण्ड में शनिवार को कोरोना संक्रमण से रिकॉर्ड 197 मरीजों की मौत हुई। इससे पूर्व, सर्वाधिक मौतों का आंकड़ा 180 का था। ग्रामीण इलाकों में संक्रमण व मौतों का ग्राफ दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। 4623 कुल मौतें हो चुकी हैं।

डीएम जी, सुनिये, घर में अलग रूम नही तो निकट के आइसोलेशन सेन्टर में करें इलाज

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने सभी DM को भेजे पत्र में कहा है कि अगर होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्ति के पास अलग कमर नहीं है तो उसका इलाज आइसोलेशन सेन्टर में किया जाय।

Uttarakhand has reported 100 plus deaths on 13 out of 15 days in the month of May 2021. Earlier highest daily death tally was on May 9, 2021 when 180 deaths were reported.

अपने पत्र में स्वास्थ्य सचिब ने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में ऐसे कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति जिनके घर में होम आइसोलेशन में रहने हेतु पृथक से कमरे की व्यवस्था नहीं है, ऐसे व्यक्तियों का निकटतम कोविड केयर सेंटर में इलाज किया जाय ।

किस अस्पताल में कितनी मौत

Corona uttarakhand

इससे उनके परिवार के सदस्यों को संक्रमित होने से बचाया जा सकेगा। इस प्रकार की व्यवस्था पूर्व में भी जनपदों द्वारा की जा रही थी, इसको पुनः सुनिश्चित किया जाए । इसके अतिरिक्त यह भी सुनिश्चित किया जाए कि आइसोलेशन हेतु को कोविड केयर सेंटर में बिजली, पानी, मरीजों के लिए भोजन इत्यादि एवं औषधियों की सुचारू व्यवस्था रहे एवं चिकित्सीय टीम द्वारा रोगियों का नियमित रूप से परीक्षण किया जाए।

नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा ह्रदयेश ने हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में 50 बेड की खरीद के लिए दिए 15.70 लाख

Pls clik-खास खबरें

गंगोत्री-यमुनोत्री की पहली पूजा पीएम मोदी के नाम, केदार पहुंची पंचमुखी डोली, देखें वीडियो

उत्त्तराखण्ड में ऑक्सीजन बेड व वेंटीलेटर की कोई कमी नहीं- सीएम तीरथ

होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को मेडिकल काउंसलर देंगे सलाह,देखें आदेश

तीन जिलों में जाएंगे सीएम तीरथ, पहाड़ी जिलों में डेथ रेट बढ़ने से माथे पर पड़े बल

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *