कुल मौतें 3728, एक्टिव केस 74114
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। उत्त्तराखण्ड में रविवार को कोरोना से 180 मृत्यु हुई। जबकि 5890 लोग संक्रमित हुए। रविवार को पीएम मोदी ने सीएम तीरथ से बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर हरसम्भव मदद का भरोसा दिया। गढ़वाल विवि परिसर, प्रशासनिक भवन व उप कार्यालय 15 मई तक बन्द कर दिए गए हैं। इसके अलावा रविवार को गठित फ्लाइंग स्क्वाड अस्पतालों में छापा मारकर बेड की वास्तविक स्थिति पता करेगा। इसमें अस्पताल गड़बड़ी कर रहे हैं।
किस हॉस्पिटल में कितनी कोरोना मृत्यु
सांसद नैनीताल अजय भट्ट ने सांसद निधि से कोरोना स्वास्थ्य सुविधा को दिए 1 करोड़ 6 लाख। यह धनराशि ऑक्सीजन प्लांट, जम्बो सिलिंडर व पल्स oxymeter खरीद पर खर्च किये जायेंगे। यह जानकारी नैनीताल DM धीराज गर्ब्याल ने दी।
फ्लाइंग स्क्वाड बन गया उत्त्तराखण्ड में
स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी के अनुसार, संज्ञान में आया है कि काविड-19 के उपचार हेतु चिन्हित कतिपय चिकित्सालयों द्वारा बेड की उपलब्धता को पारदर्शिता के साथ प्रतिदिन परिलक्षित नहीं किया जा रहा है। इस कारण से रोगियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उक्त के नियंत्रण एवं पर्यवेक्षण हेतु प्रदेश के समस्त कॉविड-19 चिकित्सालयों के निरीक्षण हेतु संबंधित क्षेत्र के नगर मजिस्ट्रेट / उप जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक ( शहर / ग्रामीण) / पुलिस उपाधीक्षक एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा नामित एक चिकित्सक की संयुक्त टीम का फ्लाइंग स्क्वाड बनाया जाता है जो समय-समय पर इन कोविड-19 चिकित्सालयों का आकस्मिक निरीक्षण करना सुनिश्चित करेंगें एवं सूचना जनपद के जिला मजिस्ट्रेट को नियमित रूप से देना सुनिष्चित करेंगें।
Pls clik
बेकाबू कोरोना- सोमवार से उठेंगे अब कड़े कदम, कोविड कर्फ्यू का दायरा बढ़ेगा
पीएम ने सीएम को दिया मदद का भरोसा, लॉकडौन करो वर्ना कर्मियों को कार्यालय जाने से रोकेगी परिषद
कोरोना- गढ़वाल विवि प्रशासनिक भवन व परिसर 15 मई तक बन्द
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245