अविकल उत्त्तराखण्ड/सुधीर उनियाल
श्रीनगर। उत्तराखण्ड राज्य एवं स्थानीय स्तर पर कोविड-19 संक्रमण के मामलों में हो रही अप्रत्याशित वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए तथा सभी कर्मचारियों / छात्र छात्राओं को कोविड-19 के संक्रमण से बचाने हेतु गढ़वाल विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन, उप कार्यालय देहरादून एवं समस्त परिसर 15 मई तक बन्द रहेंगे।
अतः विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन, उप कार्यालय देहरादून एवं समस्त परिसरों को दिनांक 15 मई तक बन्द किया जाता है। उक्त अवधि में समस्त प्राध्यापक/ अधिकारी / कर्मचारी कार्यालय कार्य अपने घर से ही सम्पन्न करेंगे। विश्वविद्यालय की आवश्यक सेवायें पूर्ववतः जारी रहेंगी।
साथ ही दिनांक 17 मई से प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 02:00 बजे तक विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन में आवश्यकतानुसार अधिकारी एवं कर्मचारी अतिआवश्यक कार्यों का सम्पादन करेंगे। इस हेतु अधिकारियों द्वारा आवश्यकता पड़ने पर अपने अधीनस्थ कर्मचारियों (जिनकी उपस्थिति आवश्यक होगी) को भी कार्यालय में उपस्थित हेतु बुलाया जायेगा। विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन में किसी भी छात्र एवं बाहरी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित रहेगा।
रविवार को कुलपति ने इस बाबत समस्त संकायाध्यक्षों, परिसर निदेशकों, विभागाध्यक्षों, अधिष्ठाता छात्र कल्याण नियंता, मुख्य छात्रावास अधीक्षक, वित्त अधिकारी, परीक्षा नियंत्रक, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं विश्वविद्यालय के समस्त अधिकारियों के साथ कोविड-19 की स्थितियों की समीक्षा करने के उपरान्त सर्वसम्मति से जनहित में यह निर्णय लिया।
Pls clik
पीएम ने सीएम को दिया मदद का भरोसा, लॉकडौन करो वर्ना कर्मियों को कार्यालय जाने से रोकेगी परिषद
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245