सीएम तीरथ रावत को सौंपा 21 लाख का चेक
सामाजिक आयोजन में सिर्फ 25 लोगों की सहभागिता का आदेश शनिवार की सांय जारी किया गया
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। किन्नर रजनी रावत ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात कर उन्हें सीएम राहत कोष के लिये 21 लाख रुपये राशि का चैक भेंट किया। मुख्यमंत्री ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी के सहयोग से कोविड के खिलाफ लङाई में अवश्य जीतेंगे।

रजनी रावत की कोरोनाकाल में की गई इस मदद की विशेष सराहना हो रही है। किन्नर रजनी रावत शुरुआत से ही सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेती रही है।


किन्नर रजनी रावत देहरादून मेयर का चुनाव भी जोर शोर से लड़कर विरोधियों को कड़ीं चुनौती पेश कर चुकी है। मेयर के चुनाव में रजनी रावत लगभग 40 हजार वोट हासिल कर दलीय प्रत्यशियों को भी पीछे छोड़ चुकी है।

कोरोना update, pls clik news link
कोरोना सुनामी से 107 की मौत, सभी अदालतें व नेशनल पार्क बंद

