क्लिक covid19.uk.gov.in और देखिये कहां कितने बेड उपलब्ध

कोरोना कहर को देखते हुए प्रदेश के कार्यालय 28 अप्रैल तक बन्द। कोरोना से 81 मौत। शराब की दुकानें 2 बजे तक ही खुलेंगी। पेंशनर्स अब 30 जून तक जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकेंगे। चीन सीमा पर टूटे ग्लेशियर से तबाही। इन खबरों को विस्तार दे पढ़ने के लिए नीचे दिए गए news link पर करिये क्लिक। और news link को जनहित में शेयर करियेगा।

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून।
प्रदेश में कोविड – 19 से संक्रमित मरीजों के बेड की उपलब्धता की समस्या के समाधान के लिए एक पोर्टल जारी किया गया है । covid19.uk.gov.in जिसकी सुविधा से आम व्यक्ति भी चिकित्सालयों में कोविड-19 बेड की उपलब्धता को देख सकते है।

इसी पोर्टल पर सभी जनपदों में कोविड- 19 सैम्पल कलैक्शन सेंटरों की जानकारी भी उपलब्ध है।  गत 3 दिन पूर्व प्रदेश में Dedicated COVID-19 Health Centres (DCHC) की कुल संख्या 28 थी जिनकी संख्या बढ़ा कर 52 कर दी गई है ( ऑक्सीजन सर्पोटड बेड 849, आई०सी०यू० बेड 219 वेंटिलेटर 44 )

> जनपद उधम सिंह नगर में 10 DCHC (गौतम हॉस्पीटल, देवभूमि हॉस्पीटल, एस०एच०मल्टी
स्पेशिलिटी हॉस्पीटल, सिद्धि विनायक हॉस्पीटल, गहटोरी हॉस्पीटल, के०वी०आर० हॉस्पीटल, राजगम्बर संजीवनी हॉस्पीटल, मंदीप मेट्रो सिटी हॉस्पीटल, डा० अरविन्द शर्मा प्रकाश हॉस्पीटल, डा० मयंक अग्रवाल श्री कृष्णा हॉस्पीटल, स्पार्श हॉस्पीटल ) बढाये गये हैं। (ऑक्सीजन सर्पोटड बेड 342,

आई०सी०यू० बेड 97 वेंटिलेटर 26 ) जनपद देहरादून में 09 DCHC (सुभारती हॉस्पीटल, कालिन्दी हॉस्पीटील, लेमन हॉस्पीटल, उत्तरांचल हॉस्पीटल शैड हॉस्पीटल, प्रसाद हॉस्पीटल, ओ०एन०जी०सी० हॉस्पीटल, पारस दून हॉस्पीटल, आरोग्यधाम हॉस्पीटल ) बढाये गये हैं। (ऑक्सीजन सर्पोटड बेड 404 आई०सी०यू० बेड 77, वेंटिलेटर-)

शासन में सचिव व नोडल अधिकारी विनोद कुमार सुमण ने प्रदेश में अब तक।हुए senetization का ब्यौरा पेश किया है। 1200 कार्मिक इस कार्य में लगे हैं। और लगभग रोज 13 हजार से अधिक केमिकल लग रहा है।

जनपद नैनीताल में 03 DCHC (बॉम्बे हॉस्पीटल, सिद्धि विनायक हॉस्पीटल, शुभ हॉस्पीटल ) बढाये गये हैं। (ऑक्सीजन सर्पोटड बेड 43, आई०सी०यू० बेड 21, वेंटिलेटर 07 )

जनपद पौड़ी में 02 DCHC (डिस्ट्रीक हॉस्पीटल, माता कामाख्या मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पीटल ) बढाये गये हैं। (ऑक्सीजन सर्पोटड बेड 60, आई०सी०यू० बेड 24, वेंटिलेटर 11 )

देहरादून में कहां मिल सकती है आक्सीजन, देखिये सूची

● रेमडेसिवीर के 3200 से अधिक इंजेक्शन राज्य को प्राप्त हो गये हैं जिन्हें चिकित्सालयों की मांग के अनुसार वितरित कर दिया गया है।

राज्य सरकार द्वारा रेमडेसिवीर इंजेक्शन की दर निर्धारित कर दी गयी है जो कि Cost per vial Rs. 2464 incl tax. इससे अधिक दर पर बिक्री किये जाने पर सख्त कारवाई किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

एक व्हाट्सएप मैसेज से होगी कालाबाजारियों पर कार्यवाही

अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच कोविड-19 के इलाज में इस्तेमाल होने वाली रेमडेसिविर व अन्य जीवन रक्षक दवाओं और आक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी पर प्रभावी कार्यवाही के लिए पुलिस मुख्यालय ने एक मोबाइल नंबर 9411112780 जारी किया है। आप सभी से अपील है कि इस मोबाइल नंबर पर वाटसएप के माध्यम से शिकायत दर्ज करा कर आक्सीजन सिलेंडर व जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी करने वालों की सूचना हम तक पहुंचाए। सूचना देने वालों का नाम व पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

Pls clik

ब्रेकिंग-शराब की दुकान भी 2 बजे बंद होंगी, दलीय नेताओं से सीएम ने कोरोना पर की चर्चा

कोरोना हाहाकार- 81 मौत, 5 हजार से अधिक संक्रमित,ब्लैक शनिवार

कोरोना तांडव- उत्त्तराखण्ड में कार्यालय अब 28 तक बन्द,देखें ताजा आदेश

ग्लेशियर टूटने से बीआरओ के 6 मजदूरों की मौत, चार घायल-सीएम

कोरोना- पूर्व की तरह जीवन प्रमाण पत्र जमा करने में मिली छूट

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *