…तो फिर सारंगी बजेगी उत्त्तराखण्ड में. दिल्ली में तीरथ-सारंगी की हुई मुलाकात

उत्त्तराखण्ड की नौकरशाही में मची हलचल

1986 बैच के आईएएस प्रभात कुमार सारंगी दिल्ली में उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य स्थानिक आयुक्त हैं। और अप्रैल 2022 में रिटायर होंगे।

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून।  जनरल खंडूड़ी के करीबी अधिकारी रहे प्रभात सारंगी की दिल्ली में सीएम तीरथ रावत से मुलाकात को लेकर नौकरशाही में हलचल मच गई है। यह मुलाकात उत्त्तराखण्ड सदन में 19 मार्च की दोपहर में हुई।

दो दिन पूर्व दिल्ली के उत्त्तराखण्ड सदन में सीएम तीरथ से सारंगी ने मुलाकात की। दोनों के बीच बन्द कमरे में 15-20 मिनट बात हुई। दोनों की मुलाकात को लेकर सत्ता के गलियारों में कई मायने निकाले जा रहे हैं।

1986 बैच के आईएएस प्रभात कुमार सारंगी दिल्ली में उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य स्थानिक आयुक्त रहे है। एडिशनल चीफ सेक्रेटरी पद पर हैं। और अप्रैल 2022 में रिटायर होंगे।

खण्डूड़ी के कार्यकाल में शक्तिमान की भूमिका में रहे सारंगी की सीएम कार्यालय में विराजमान होने की चर्चाओं ने भी जोर पकड़ लिया जाए। शपथ ग्रहण करने के बाद सीएम तीरथ रावत अफसरों की टीम बनाने में जुटे हैं लेकिन अभी तक टीम को मुकम्मल आकार नहीं दिया जा सका।

लिहाजा, टीम पूरी नहीं होने के कारण शासकीय कामकाज में अभी रवानगी का खासा अभाव देखने को मिल रहा है।

तीरथ रावत के सीएम बनने के बाद खंडूड़ी के घर जाने के बाद जनरल समर्थक अधिकारी वर्ग में एक उम्मीद की लौ जगी है। खंडूड़ी टीम के रिपीट होने की चर्चाएं भी आएम है। सीएम तीरथ ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत के कुछ करीबी अधिकारियों की विदायी कर साफ संकेत दे दिये हैं। निकट भविष्य में कुछ और अधिकारियों को किनारे किये जाने की संभावना है।

ऐसे में कुछ विश्वस्त अधिकारियों को लाये जाने की भी चर्चा है। इधर, दिल्ली में सक्रिय हुए सारंगी को लेकर सत्ता के गलियारों का माहौल काफी गर्म हो गया है। अधिकारियों व भाजपा का एक हिस्सा सारंगी के पूर्व के कार्यकाल को याद करते हुए खंडूडी के असमय विदायी के प्रमुख कारण भी गिनाने लगे है। 2007 से 2012 के बीच प्रभात कुमार सारंगी की तूती बोलती थी। उनके खिलाफ माहौल भी बना था। अब सीएम तीरथ रावत पूर्व सीएम खंडूड़ी राज की लाइन पर चलते हुए पीके सारंगी को उत्त्तराखण्ड के गलियारे में  फिर से आसीन करेंगे? बोल चैतू…बता कुछ तो…

पॉवरफुल अधिकारियों की सल्तनत पर चलेगी कैंची,plss clik

उत्त्तराखण्ड के पॉवरफुल अधिकारियों की सल्तनत पर चलेगी कैंची

त्रिवेंद्र के करीबी अधिकारी हटाये,plss क्लिक

आईएएस राधिका, नीरज व पीसीएस मेहरबान की सीएम कार्यालय से विदायी

त्रिवेंद्र के सलाहकार किये पैदल

सीएम तीरथ ने त्रिवेंद्र के सलाहकारों को किया पैदल, आदेश होने से भाजपा में खुशी

मामा मदन का दौरा किधर, plss clik

..तो मामा मदन अब चढ़ेंगे पहाड़

… जब शिष्य तीरथ के चुनाव में पुत्र मोह में नहीं फंसे खंडूडी

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *