कोटद्वार-अतिक्रमण हटाया तो निकला कंकाल, दहशत व हड़कंप

अतिक्रमण की जद में आए मकान की ऊपरी मंजिल को तोड़ रहे थे मजदूर। दो दीवारों के बीच मे चिने हुऐ कंकाल के अवशेष बरामद।
कोटद्वार में मस्जिद के सामने वाली खंडहर बिल्डिंग के अंदर दीवार में चिना कंकाल हुआ बरामद।

अविकल उत्त्तराखण्ड

कोटद्वार।

पौड़ी जिले के कोटद्वार क्षेत्र अतिक्रमण हटाते वक़्त तब सनसनी मच गई जब मजदूरों को एक पुरानी बिल्डिंग को तोड़ते तोड़ते हुए एक नरकंकाल मिल गया। नरकंकाल को खुफिया तरीके से छुपाया गया था ये नरकंकाल कोटद्वार क्षेत्र में नजीबाबाद रोड में स्थित जामा मस्जिद के सामने एक पुरानी बिल्डिंग में अवैध अतिक्रमण हटाते वक़्त प्रशासन को मिला।

Kotdwar encroachment

नरकंकाल मिलते ही पूरे बाज़ार में सनसनी फैल गई, बताया जा रहा है कंकाल कपड़ो में लिपटा हुआ था  जब मजदूर द्वारा पुराने भवन में अतिक्रमण के लिए हथोडा चलाया गया तो एक बोरी गिरी और बोरे में ये नरकंकाल की खोपडी मिली जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई ।

बताया जा रहा है कि पूर्व में इस बिल्डिंग में हरेंद्र नाम का एक व्यक्ति रहता था जो कि बैंड का काम करता था कंकाल किसका है ये अभी पता नही चल पाया है पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर इसे फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।

अतिक्रमण की जद में आए मकान की ऊपरी मंजिल को तोड़ रहे थे मजदूर। दो दीवारों के बीच मे चिने हुऐ कंकाल के अवशेष बरामद।
कोटद्वार में मस्जिद के सामने वाली खंडहर बिल्डिंग के अंदर दीवार में चिना कंकाल हुआ बरामद।

Kotdwar encroachment

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *