बड़ी खबरः 18 वर्ष से ऊपर सभी आयु के लोगों को एक मई से लगोगा कोविड-19 का टीका
नई दिल्ली (एजेंसी)। एक मई से कोविड वैक्सिनेशन का का तीसरा चरण शुरू होगा। इसमें 18 वर्ष से ऊपर सभी आयु के लोगों को टीका लगाया जाएगा। आज डॉक्टरों के साथ हुई बैठक में प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार कोशिश कर रही है कि देश में ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज दी जाए। इसलिए अब 18 साल से ऊपर सभी लोगों को एक मई से कोरोना का टीका लगाया जाए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि तीसरे चरण में करीब 90 करोड़ लोगों को टीका लगाया जाएगा। इसके अलावा राज्यों को वैक्सीन खरीदने और बांटने की भी छूट दी जाएगी। वैक्सीन बनाने वाली कंपनियां राज्यों को 50 प्रतिशत वैक्सीन दे सकेंगी। राज्य सीधे कंपनियों से वैक्सीन खरीद सकेंगे।
Pls clik more news
उत्त्तराखण्ड में कोरोना से 24 की मौत, विशेष मामलों को छोड़ बाकी के तबादले स्थगित
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245