पौड़ी के जिला जज पॉजिटिव, सभी शैक्षणिक संस्थाएं बन्द हो-तीरथ

कोरोना से लड़ने के मुकम्मल इंतजाम-पांडेय

उत्तराखण्ड वापस आने वाले प्रवासी लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। पोर्टल एक्टिव किया जाय

बोले, 7000 से अधिक आइसोलेशन बेड व 2500 से अधिक आक्सीजन सपोर्टर बेड खाली हैं

देहरादून के सात नये मोहल्ले कंटेंमेंट जोन बने। तीन इलाके कंटेंमेंट जोन से मुक्त। डीएम देहरादून ने नोडल अधिकारी किये नामित। प्रतिदिन 10 हजार सैंपलिंग की जाय।

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। पौड़ी के जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिकंद कुमार त्यागी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पौड़ी के प्रभारी जिला न्यायाधीश ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उनके सम्पर्क में आये लोग कोविड 19 के मियमों का पालन करते हुए सभी नियमों का पालन करें।

उधर, प्रभारी स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडेय ने कहा कि प्रदेश में कोरोना से लड़ने के मुकम्मल इंतजाम हैं। सोमवार को पत्रकार वार्ता में पांडेय ने कहा कि किसी भी तरह से पैनिक होने की जरूरत नहीं है। दूसरी ओर, डीएम आशीष श्रीवास्तव ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए नोडल अधिकारी नामित किये।

प्रदेश की सभी शिक्षण संस्थानों को बंद किया जाए-सीएम

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिग द्वारा प्रदेश में कोविड की स्थिति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड को लेकर जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन पूरी सख्ती से कराया जाए। हर जिले में कोविड केयर सेंटरों को मजबूत किया जाए। प्रदेश की सभी शिक्षण संस्थानों को बंद किया जाए। राज्य की सीमाओं पर पूरी गम्भीरता से चैकिंग की जाए।

प्रदेश में आने वाले दूसरे राज्यो के लोगो को आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट के बिना अनुमति न दी जाए। उत्तराखण्ड वापस आने वाले प्रवासी लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके लिये पिछली बार के पोर्टल को पुनः एक्टिव किया जाए। घर लौटने पर प्रवासियों के लिये होम क्वारेंटाईन अनिवार्य किया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेने की आवश्यकता है। ग्राउंड में काम करने वाले फ्रंटलाईन वर्कर्स का मनोबल बढाया जाए। कोशिश की जाए कि हमारे स्वास्थ्य कर्मी और अन्य फ्रंटलाईन वर्कर्स संक्रमित न हों। इसके लिए सभी तरह की सावधानी बरती जाए। टीकाकरण में और तेजी लानी है। 

बैठक में अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूङी, डीजीपी अशोक कुमार, सचिव अमित नेगी, नितेश झा, शैलेश बगोली, डाॅ पंकज कुमार पाण्डेय, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

प्रदेश में कोविड से लड़ने के लिए समुचित हैं व्यवस्थाएं: प्रभारी सचिव स्वास्थ्य

बोले, 7000 से अधिक आइसोलेशन बेड व 2500 से अधिक आक्सीजन सपोर्टर बेड खाली हैं

  • प्रदेश में 15 लाख 95 हजार से अधिक लोगों को लग चुकी है वैक्सीन प्रदेश में कोविड नियंत्रण की व्यवस्थाओं और संक्रमण की स्थितियों पर मीडिया सेंटर सचिवालय में मीडिया ब्रीफिंग में प्रभारी सचिव स्वास्थ्य डॉ पंकज पांडे ने कहा कि कोविड की रोकथाम के लिए प्रदेश में पर्याप्त सुविधाएं हैं। किसी भी तरह से पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है। लेकिन यह जरूरी है कि संक्रमण को रोकने के लिए कोविड गाइड लाइन का अनुपालन अक्षरशः किया जाए।

उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटों में 2160 मरीज प्रदेश में कोविड के पाजिटिव पाए गए हैं। इसी के साथ ही प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 18864 हो गई है। 13500 के लगभग मरीज होम आइसोलेशन में हैं ओर करीब 5000 मरीज विभिन्न अस्पतालोें में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। सुविधाओं पर उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में 7000 से अधिक आइसोलेशन बेड खाली हैं। इसके अलावा 2500 से अधिक आक्सीजन सपोर्टर बेड, 363 आईसीयू बेड तथा 463 वैंटिलेटर प्रदेश में खाली हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 7 जनपदों में कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इसमें देहरादून में सबसे अधिक 44, नैनीताल में 26, पौड़ी में 3 उत्तरकाशी में 3 तथा उधम सिंह नगर में 1 कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।
वैक्सीनेशन को लेकर उन्होंने बताया कि प्रदेश में अभी तक 1 लाख 88 हजार 900 हैल्थ केयर वर्कर्स को टीका लगाया जा चुका है, जिसमें 1.79 लाख फ्रंट लाइन वर्कर्स शामिल हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कुल 15 लाख 95 हजार से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि वैक्सीन की प्रदेश में कोई कमी नहीं है। अभी 3 लाख के करीब वैक्सीन हमारे पास उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि आक्सीजन की प्रदेश में कोई कमी नहीं है। प्रदेश में जो तीन आक्सीजन मैनिफैक्चरिंग प्लांट हैं उनमें पर्याप्त उत्पादन हो रहा है। मात्र 6 माह की समयावधि मे यहां 8 आक्सीजन जनरेटर प्लांट लगाए गए हैं। आक्सीजन सिलेंडरों की भी कोई कमी नहीं है। रेमडेसिविर इंजेक्शन पर उन्होंने बताया कि पूरे देश में इसकी कमी जरूर है। लेकिन प्रदेश में जल्द ही इंजेक्शन की आपूर्ति हो जायेगी। इस चिंता वाली कोई बात नहीं है। उन्होंने आम लोगों से भी अपील की है कि उपचार के इंतजाम समुचित हैं लेकिन संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कोविड की गाइडलाइन का पालन करना बहुत जरूरी है।

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए नोडल अधिकारी नामित


देहरादून । कोविड-19 संक्रमण के बढते प्रसार की रोकथाम एवं विभिन्न व्यवस्थाओं के संचालन हेतु जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने नोडल अधिकारी नामित किए है।

महाप्रबन्धक उद्योग शिखर सक्सेना को प्रभारी आक्सीजन मैनजेमेंट, परियोजना निदेशक डीआरडीए विक्रम सिह एवं पंचायतीराज अधिकारी जितेन्द्र कुमार को प्रभारी अधिकारी सरकारी एवं निजी चिकित्सालय/फैसिलिटी मैनेजमेंट, मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी एवं उप निदेशक डेयरी अनुराग मिश्रा को प्रभारी कन्ट्रोलरूम, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास अखिलेश मिश्रा एवं जिला सर्विलांस अधिकारी डाॅ दिनेश चैहान को प्रभारी अधिकारी होम आईसोलेशन नामित किया गया है।

दून के सात इलाके कंटेंमेंट जोन बने, तीन फ्री


जिलाधिकारी ने बताया कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित 15 बी इन्दर रोड (मन्दिर के सामने), परिजात एन्कलेव बद्रीपुर, वृन्दावन विहार बालावाला, ए ब्लाक पीसीएस कालोनी रिंग रोड, तिब्बतन काॅलोनी डिक्लिंग सहस्त्रधारा रोड, मसूरी क्षेत्रान्तर्गत स्थित राजमति निवास वुड स्टाॅक स्कूल बाईपास रोड एवं विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्राम विधोली में वूड स्टाॅक हाॅस्टल के निकट में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने के फलस्वरूप उक्त सात क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है।

इसके अतिरिक्त जनपद में नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत हरियाली एन्कलेव, लोअर नत्थनपुर, विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्राम सहसपुर वार्ड नम्बर-03 तथा मुख्य बाजार सहसपुर में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति पाये जाने के फलस्वरूप उक्त तीनों क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को चिकित्सकीय व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त क्षेत्रों में 14 दिनों तक एक्टिव सर्विलांस किया गया तथा किसी भी व्यक्ति में कोराना वायरस के लक्षण नहीं पाये जाने के फलस्वरूप मुख्य चिकित्साधिकारी की संस्तुति के आधार पर तीनों क्षेत्रों को कन्टेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है।

प्रतिदिन 10 हजार सैंपलिंग की जाय


जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी निंयत्रण हेतु वीडियोकान्फ्रेसिंग के माध्यम से समस्त उप जिलाधिकारियों, मुख्य चिकित्साधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को सैम्पलिंग बढाने के साथ ही 10 हजार सैम्पलिंग प्रतिदिन कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने होम आईसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों को सम्बन्धित लैब के माध्यम से रसीद पर मोहर लगाई जाए, जिससे उनका पूर्ण विवरण सुरक्षित रखा जा सकेगा।

ऑक्सीजन बेड व ICU की व्यवस्था

उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि सभी अनुमति प्राप्त लेबों द्वारा प्रतिदिन संक्रमित व्यक्तियों का डाटा अपलोड कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बताया कि कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों के लिए सुभारती में 210 बैड तथा 20 आईसीयू, लेहमन में 30 बैड तथा 7 आईसीयू, तथा कालिन्दी में 30 बैड तथा 07 आईसीयू की व्यवस्था की गई है।

इसी प्रकार होटल साॅलिटियर में पैड क्वारेंटिन सेन्टर तथा होटल द्रोण में मेडिकल स्टाॅफ के रहने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर में बनाए गए कोविड केयर सेन्टर में बैड, आईसीयू तथा आक्सीजन बेड स्थापित कर दिए गए हैं। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि वे कैलाश चिकित्सालय से वार्ता कर कोविड केयर सेन्टर के साथ ही अटैच चिकित्सालय भी संचालित करवाएं और एच.आई.एच.टी व महन्त इन्दिरेश अस्पताल में कोविड संक्रमित व्यक्तियों के उपचार हेतु बैड बढाने जाने हेतु समन्वय स्थापित करें। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि वर्तमान में आक्सीजन बैड 294, आईसीयू बैड 54 तथा सामान्य बैड 458 रिक्त हैं।


जिलाधिकारी ने सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों को कोविड संक्रमण को रोकने हेतु किए जा रहे उपायों/कार्यों की नियमित समीक्षा करने तथा कन्टेंनमेंट जोन में प्रभावी सर्विलांस कार्य करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों, बाजारों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में मास्क व सामाजिक दूरी का अनिवार्यतः पालन कराया जाए तथा इसके लिए विभिन्न माध्यमों से जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएं। उन्होंने कहा कि मानकों का पालन न करने वालो के विरूद्ध निर्धारित प्राविधानों के अनुरूप कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने आम जनमानस से अनुरोध करते हुए कहा संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए मास्क एवं सामाजिक दूरी महत्वपूर्ण हथियार है इसलिए बाजारों, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग करते हुए सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करें तथा दूसरों को भी इस इसके लिए प्रेरित करें।

जिलाधिकारी डाॅं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 649 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में अभी तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 41903 हो गयी है, जिनमें कुल 32785 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं।

वर्तमान में जनपद में 7583 व्यक्ति उपचाररत हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज जांच हेतु कुल 6551 सैम्पल भेजे गये। आज नारी निकेतन देहरादून में 45 वर्ष से अधिक आयु की 50 संवासिनियों तथा स्टाफ को कोविड-19 टीकाकरण की पहली डोज लगाई गई। आज जनपद में मास्क का उपयोग ना करने एवं सामाजिक दूरी के मानकों का उल्लंघन करने पर 787 व्यक्तियों के चालान किए गए।

Pls clik कोरोना से जुड़ी खबरें

एक मई से 18 वर्ष से ऊपर सभी आयु के लोगों को लगेगा कोविड टीका

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *