पीड़िता ने सीबीआई जांच की मांग को लेकर कोर्ट में दाखिल की थी याचिका
अगली सुनवाई 10 नवंबर 2020
अविकल उत्त्तराखण्ड
नैनीताल। बलात्कार के मामले में फंसे भाजपा विधायक महेश नेगी व पत्नी रीता नेगी को नैनीताल उच्च न्यायालय ने नोटिस जारी किया है। पीड़िता ने सीबीआई जांच की मांग को लेकर उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की थी।
इस मुद्दे पर सुनवाई करते हुए अदालत ने जांच अधिकारी से प्रोग्रेस रिपोर्ट मांगी है। पीड़िता के वकील ने बताया कि अगली सुनवाई 10 नवंबर को होगी।
इस बहुचर्चित सेक्स प्रकरण में विधायक महेश नेगी के पीड़िता के साथ मसूरी, दिल्ली, विधायक हॉस्टल व सिनर्जी अस्पताल में साथ जाने की पुष्टि हो चुकी है। अभी पुलिस को हल्द्वानी,हिमाचल, बिनसर व नेपाल जाकर भी तहकीकात करनी है।
नैनीताल हाईकोर्ट ने कुछ दिन पहले ही विधायक नेगी को गिरफ्तारी पर स्टे दिया था। लेकिन बुधवार को पीड़िता की याचिका पर विधायक को नोटिस देकर व मामले की प्रोग्रेस रिपोर्ट तलब कर महेश नेगी की दिक्कतें बढ़ा दी। अब जांच अधिकारी को जल्द से जल्द बाकी स्थानों पर जांच पूरी कर कोर्ट को बताना होगा।
सेक्स स्कैंडल, अन्य खास खबरें, clik करें
सेक्स स्कैंडल-हाईकोर्ट के स्टे से भाजपा विधायक महेश नेगी की गिरफ्तारी टली
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245