भाजपा विधायक महेश नेगी व पत्नी को हाईकोर्ट का नोटिस, पुलिस से मांगी प्रोग्रेस रिपोर्ट

पीड़िता ने सीबीआई जांच की मांग को लेकर कोर्ट में दाखिल की थी याचिका

अगली सुनवाई 10 नवंबर 2020

अविकल उत्त्तराखण्ड


नैनीताल। बलात्कार के मामले में फंसे भाजपा विधायक महेश नेगी व पत्नी रीता नेगी को नैनीताल उच्च न्यायालय ने नोटिस जारी किया है। पीड़िता ने सीबीआई जांच की मांग को लेकर उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की थी।

Uttarakhand sex scandal

इस मुद्दे पर सुनवाई करते हुए अदालत ने जांच अधिकारी से प्रोग्रेस रिपोर्ट मांगी है। पीड़िता के वकील ने बताया कि अगली सुनवाई 10 नवंबर को होगी।

Uttarakhand sex scandal

इस बहुचर्चित सेक्स प्रकरण में विधायक महेश नेगी के पीड़िता के साथ मसूरी, दिल्ली, विधायक हॉस्टल व सिनर्जी अस्पताल में साथ जाने की पुष्टि हो चुकी है। अभी पुलिस को हल्द्वानी,हिमाचल, बिनसर व नेपाल जाकर भी तहकीकात करनी है।

Uttarakhand sex scandal

नैनीताल हाईकोर्ट ने कुछ दिन पहले ही विधायक नेगी को गिरफ्तारी पर स्टे दिया था। लेकिन बुधवार को पीड़िता की याचिका पर विधायक को नोटिस देकर व मामले की प्रोग्रेस रिपोर्ट तलब कर महेश नेगी की दिक्कतें बढ़ा दी। अब जांच अधिकारी को जल्द से जल्द बाकी स्थानों पर जांच पूरी कर कोर्ट को बताना होगा।

सेक्स स्कैंडल, अन्य खास खबरें, clik करें

सेक्स स्कैंडल-हाईकोर्ट के स्टे से भाजपा विधायक महेश नेगी की गिरफ्तारी टली

Uttarakhand news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *