गुरुवार को देहरादून जिले में 57 व पौड़ी जिले में 9 कई मौत हुई। हरिद्वार व यू एस नगर में 8-8 मौत हुई। उत्तरकाशी, हल्द्वानी व रुद्रप्रयाग में 1-1 मौत का समाचार है। देखें सूची।
अब तक 2502 मौत, 48 हजार से अधिक एक्टिव केस।31 हजार से अधिक सैंपल रिपोर्ट का रिजल्ट आना बाक़ी।
विपक्ष के सामूहिक सुझाव की अनदेखी कर रही सरकार-हरीश रावत
प्रवासियों की निगहबानी करेंगे प्रधान जी, निदेशक सेमवाल ने भेजा पत्र। पूर्व सीएम हरीश रावत ने प्रवासियों के गांव तक पहुंचने पर जताया ऐतराज। ट्वीट कर कहा कि कुछ जिलों की बाहरी सीमा पर बने क्वारंटाइन सेंटर।
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। उत्त्तराखण्ड के गुरुवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में कोरोना से 85 मरीज़ों की मौत हुई। जबकि। लोग 6251 पॉजिटिव पाए गए। विभिन्न जिलों में हुई मौतों के लिए सूची देखिये। इधर, पूर्व के आदेश को रद्द करते हुए सरकारी कार्यालय आज खोल दिये गए। इस फैसले का कर्मचारी संघ ने विरोध जताया है।
प्रधान जी करेंगे प्रवासियों की निगहबानी
देहरादून।पंचायती राज निदेशक हरिश्चन्द्र सेमवाल ने जिला पंचायत राज अधिकारियों को भेजे पत्र में प्रवासियों की निगरानी व होम आइसोलेशन के लिए प्रेरित करने के ग्राम प्रधान व पंचायत विकास अधिकारी की ड्यूटी लगाई है।
पत्र में कहा है कि कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम व राज्य में आने वाले प्रवासियों की सूचना उपलब्ध करा दी गई है।प्रवासियों की निगरानी संबन्धित ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एवं ग्राम प्र कराते हुए उन्हें प्रत्येक दशा में होम आइसोलेशन में रखने के लिए प्रेरित करें ताकि संक्रमण का खतरा अन्य गाँव सके ।
इसके साथ ही आपके जनपद में कुछ ऐसे भी प्रवासी प्रवेश कर सकते हैं जिनका स्मार्ट सिटी पोर्टल में पंजीकरण नही होगा। ऐसी सूचना पृथक से तैयार की जय। यह सूचना गूगल शीट पर ऑनलाईन माध्यम से जनपदों द्वारा अपलोड की जाए।
ऑनलाइन ओ०पी०डी० ई संजीविनी का प्रचार ग्राम प्रधान समुदाय में किया जाय तथा ग्राम प्रधान को स्मार्ट सिटी का एप्प अपने मोबाईल मे डाउनलोड करने तथा प्रवासियो को भी अपलोड करने हेतु भी निर्देशित किया जाय ताकि ग्राम पंचायत में आने वाले प्रवासियों पर नजर रखी जा सके। पंचायत में तैनात आंगनवाड़ी कार्यकत्री, ए०एन०एम० आशा आदि ग्राम स्तरीय कार्मिकों से भी कोविड-19 के संक्रमण का प्रचार-प्रसार कराया जा सकता है।
पत्र में यह भी कहा है कि दिए गए फार्मेट पर सूचना संकलित कर प्रत्येक दिवस सांय 03 शीट पर अपलोड करना सुनिश्चित करे। गूगल शीट का लिंक पृथक से मेल/व्हटसएप के माध्यम से साझा करें। कोरोना काल में कोई भी अधिकारी / कर्मचारी अपने फोन को स्विच ऑफ न करें वॉछित सूचनाओ तत्काल दिशा निर्देशानुसार करें यदि कोई अधिकारी / कर्मचारी निर्देशों का उल्लंघन करता हुआ पाया गया तो अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
पूर्व सीएम हरीश रावत का ट्वीट
Pls clik
कार्यालय खोलने पर कर्मचारी संघ नाराज,कहा कोरोना फैलने का खतरा
उत्त्तराखण्ड की चारधाम यात्रा स्थगित, कपाट समय से खुलेंगें-तीरथ
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245