उत्तराखंड के होम क्वारंटाइन में रह रही इस छह वर्षीय बालिका की सांप के काटे जाने से मौत हो गयी। मामला नैनीताल जिले के बेतालघाट की ग्राम पंचायत तल्ली सेठी का है। लगभग 10 दिन पहले यह बच्ची दिल्ली से आई थी। और स्कूल में क्वारंटाइन थी। सरकारी स्कूल में बने क्वारंटाइन में सांप ने डसा। उत्तराखंड की बेहद लचर स्वास्थ्य सुविधा के चलते बच्ची को बचाया नही जा सका। इस प्रदेश के तमाम vvip और बड़ी बड़ी हांकने वाले तेरी मौत के गुनाहगार हैं। उत्तराखंड के क्वारंटाइन केंद्रों में कुछ और भी मौतें हो चुकी है । सरकार का दावा है कि व्यवस्थाएं पुख्ता है। लेकिन तेरी अपनी धरती पर हुई अकाल मौत ने तो इनको फिर बेपर्दा कर दिया..