अपर सचिव श्रीमती अमनदीप कौर ने पंजीकृत चिकित्सालयों के साथ एक कार्यशाला का आयोजन किया

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय में श्रीमती अमनदीप कौर, अपर सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा / राज्य समुचित प्राधिकारी (ए०आर०टी० एण्ड सेरोगेसी) की अध्यक्षता में ए० आर०टी० एण्ड सरोगेसी अधिनियम के अन्तर्गत राज्य में पंजीकृत चिकित्सालयों के साथ एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें आई०एम०ए०, FOGSY तथा ISAR के प्रतिनिधि भी सम्मिलित हुए। इस कार्यशाला में विडियों कॉन्फसिंग के माध्यम से समस्त जनपदों में मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी सम्मिलित रहे।

उक्त कार्यशाला में डा0 अमलेश कुमार सिंह, सहायक निदेशक, डा0 ज्योति शर्मा, डा० संजय उप्रेती, अध्यक्ष, आइ०एम० ए०, डा0 अंकित, सचिव, आई०एम० ए०, डा० लतिका चावला, एम्स, डा0 प्रियंका गोयल, श्रीराम नर्सिंग होम, डा0 सुमित्रा प्रभाकर, सी०एम० आई० चिकित्सालय, डा० ऋचि सोलकी, निदान आई०वी०एफ०, डा० अभिनय सिंह, नोया आई०वी०एफ० आदि सम्मिलित रहे।

डा० सुनीता चुफाल, नोडल अधिकारी (ए० आर०टी० एण्ड सरोगेसी) द्वारा अवगत कराया गया कि राज्य में वर्तमान तक देहरादून में लेवल-1 के 03 तथा लेवल-2 के 12 ए० आर०टी० क्लिनिक तथा सेरोगेसी का 01 क्लिनिक पंजीकृत है। जनपद हरिद्वार में लेवल-2 के 02, नैनीताल में 01 तथा जनपद उधमसिंह नगर में 04 क्लीनिक पंजीकृत है। उक्त के अतिरिक्त राज्य में 08 ए०आर०टी० बैंक भी पंजीकृत किये गये हैं। कार्यशाला में प्रस्तुतिकरण के माध्यम से अधिनियमों के समस्त प्राविधानों से प्रतिभागियों को अवगत कराते हुए उनके सुझाव प्राप्त किये गये तथा राज्य में इसके क्रियान्ययन के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिये गये।

उक्त कार्यशाला में डा0 अमलेश कुमार सिंह, सहायक निदेशक, डा0 ज्योति शर्मा, डा० संजय उप्रेती, अध्यक्ष, आइ०एम० ए०, डा0 अंकित, सचिव, आई०एम० ए०, डा० लतिका चावला, एम्स, डा0 प्रियंका गोयल, श्रीराम नर्सिंग होम, डा0 सुमित्रा प्रभाकर, सी०एम० आई० चिकित्सालय, डा० ऋचि सोलकी, निदान आई०वी०एफ०, डा० अभिनय सिंह, नोया आई०वी०एफ० आदि सम्मिलित रहे।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *