ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल में एरिस्टोटल हाउस को ओवरआल ट्रॉफी से नवाजा गया


अविकल उत्तराखंड /देहरादून। ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल के वार्षिक समारोह में एरिस्टोटल हाउस को ओवरआल ट्रॉफी से नवाजा गया। ग्लोबल स्कूल के नन्हें मुन्नो ने अपने चैथे वार्षिक समारोह ‘संयुक्त- सेलेब्रटिंग एण्डेवर्स’ बढ़ी धूमधाम से मनाया। छात्रों ने रंगा-रंग सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर दर्शकांे का दिल जीता। इस मौके पर ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशन्स के चेयरमैन प्रो. (डॉ) कमल घनशाला ने बच्चों को उनकी उपलब्धियों पर बधाई दी। उन्होंने कहा की बच्चे देश का भविष्य है और ग्लोबल स्कूल का पाठ्यक्रम भविष्य की जरुरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जिससे बच्चों का चैमुखी विकास होगा।

वार्षिक समारोह में बॉयज टीम में कक्षा 9 के अर्जुन घनशाला और कक्षा 8 के उत्कर्ष कठैत को विजेता की ट्रॉफी से नवाजा गया। रनर्स उप की ट्रॉफी कक्षा 9 के सचिन त्रिपाठी और कक्षा 8 ज.े नगवांग ल. त्सरिंग के नाम रही। इण्टर स्पोर्टस् टूर्नामेंट में गैलिलियो हाउस के नाम बैडमिंटन की ट्रॉफी रही, फुटबॉल में एरिस्टोटल हाउस और स्केटिंग में आंइस्टाइन हाउस को विजेता ट्रॉफी से सम्मानित किया। कार्यक्रम में ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल की प्रिंसिपल सीमा इस्सर ने सभी प्रतिभागियों को उनकी मेहनत और समर्पण के लिए बधाई दी। इस मौके पर रूमा मल्होत्रा, प्रिंसिपल हिमज्योति स्कूल, अभिभाववक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *