मानसून में जलभराव से निपटने को डीएम ने बनाई तीन क्यूआरटी

शहर के जलभराव क्षेत्रों में त्वरित निरीक्षण और समाधान के निर्देश

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। मानसून के दौरान देहरादून शहर में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल ने तीन त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) गठित किए हैं। नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, एसडीएम हरिगिरी और एसडीएम कुमकुम जोशी की अध्यक्षता में गठित इन टीमों को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जल निकासी की निगरानी और तत्काल समाधान की जिम्मेदारी दी गई है।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी नियमित रूप से अपने-अपने क्षेत्रों का निरीक्षण करें, नाले-नालियों की सफाई की स्थिति का भौतिक सत्यापन करें और जल निकासी में किसी तरह की बाधा पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करें।

पहली क्यूआरटी (नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह की अध्यक्षता में):
यह टीम प्रिंस चौक, दर्शलनाला चौक, सहारनपुर चौक, राजपुर रोड, डालनवाला, रेलवे स्टेशन, न्यू ओपीडी दून, लखीबाग, चन्द्र कॉलोनी, दून विहान सहित नगर निगम क्षेत्र के प्रमुख जलभराव स्थलों पर कार्य करेगी।

दूसरी क्यूआरटी (एसडीएम हरिगिरी की अध्यक्षता में):
यह टीम सहस्त्रधारा रोड, रायपुर, आईटी पार्क, भानियावाला, नेहरू कॉलोनी, मियावाला, देव विहार, भरत सिंह कॉलोनी और आसपास के क्षेत्रों में जिम्मेदारी निभाएगी।

तीसरी क्यूआरटी (एसडीएम कुमकुम जोशी की अध्यक्षता में):
इस टीम को जीएमएस रोड, मोथरोवाला, पुराना बाईपास, आईएसबीटी, बल्लीवाला, संतोष नगर, प्रेमनगर, बंजारावाला और टीएचडीसी कॉलोनी समेत अन्य क्षेत्रों में जलभराव की समस्या के समाधान की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी अधिकारी मानसून के दौरान पूरी सतर्कता रखें और नागरिकों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए त्वरित कार्रवाई करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *